“आज अहम दिन, वोट जरूर डालें…” : अमित शाह, रितेश देशमुख, शिवराज समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान
देशभर में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 11 राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, यूपी की सीएम आनंदी बेन पटेल समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान विद्यालय पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान पोलिंग बूथ पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहें.वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है. उन्हेंने गुजरात और देश के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया.Prime Minister Narendra Modi shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ABRs9UGzj3— ANI (@ANI) May 7, 2024देश के गृहमंत्री और गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ पर अपने परिवार संग पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद अमित शाह ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की.#WATCH | Union Home Minister Amit Shah casts his vote for the #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, GujaratUnion HM and senior BJP leader Amit Shah is the party’s candidate from the Gandhinagar Lok Sabha seat. Congress has fielded its party secretary Sonal… pic.twitter.com/j6x1p15373— ANI (@ANI) May 7, 2024एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख और मां के साथ लातूर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. वोटडालने के बाद उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए वह मुंबई से यहां आए है.वोट डालने के लिए सभी को अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए. आज बहुत ही अहम दिन है, सभी को वोट जरूर देना चाहिए. वहीं उनकी पत्नी जेनेलिया ने भी कहा कि यह बहुत ही अहम दिन है, सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. #WATCH | Maharashtra: Actor Riteish Deshmukh and his wife Genelia Deshmukh cast votes at a polling booth in Latur.NDA has fielded sitting MP Sudhakar Tukaram Shrangare against INDIA Alliance’s Kalge Shivaji Bandappa.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tP7DLeGjoJ— ANI (@ANI) May 7, 2024मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार समेत सीहोर के ग्राम जैत में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी पूरी करते हुए मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने दूसरों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान की अपील की.#WATCH | Former Madhya Pradesh Chief Minister and BJP candidate from Vidisha, Shivraj Singh Chouhan & his family cast their votes at a polling booth in Sehore.Congress has fielded Pratap Bhanu Sharma from here Vidisha. BJP’s Ramakant Bhargava is the sitting MP from the seat.… pic.twitter.com/4XozaxdV3m— ANI (@ANI) May 7, 2024उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वोट डालना सबकी जिम्मेदारी है. आनंदीबेन ने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दें. #WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel casts her vote at Shilaj Primary School pic.twitter.com/5A3fbgnPOP— ANI (@ANI) May 7, 2024गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंगवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. बीजेपी ने नवसारी से अपनी राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल को कांग्रेस के नैषध देसाई के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. वोट डालने के बाद हर्ष सांघवी ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का मौता मिला. मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर निकलकर अपना वोट डालें और एक बार फिर विकासोन्मुख सरकार बनाएं. पीएम मोदी ने देस की सेवा की है. जनता पिछले कई सालों से एक भी छुट्टी लिए बिना काम कर रहे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है.#WATCH | Surat: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says “I am fortunate enough to get the opportunity to cast my vote along with my family. I want to request everyone to come out and cast their votes and form a development-oriented government once again. PM Modi has served the… pic.twitter.com/8nsucEiXvT— ANI (@ANI) May 7, 2024केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने वोट डालने के बाद कहा, “जब मैं अपना वोट डाल रहा था, तो सिर्फ देश के लोगों के कल्याण और नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के बारे में सोच रहा था. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी. मैं गुजरात के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें.”#WATCH | Porbandar, Gujarat: After casting his vote, Union Minister and BJP candidate from Porbandar, Mansukh Mandaviya says, “When I was casting my vote, I was only thinking about the welfare of the people for the country and ‘Viksit Bharat’ under the leadership of PM Modi. I… pic.twitter.com/AsHiGSdaZ8— ANI (@ANI) May 7, 2024ये भी पढ़ें-“देश में दान का महत्व, उसी भाव से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें”: अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदीये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में 93 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर | LIVE Updates