पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. raman सिंह के नाम पर ठगी, सीएम भूपेश ने तंज कसते हुए कही बड़ी(Big) बात
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. raman सिंह का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में देते हुए बताया कि उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे किसी भी संदेश के छवाले नें न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. raman सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ठग के साथ ठगी, जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, आखिर उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की।
छत्तीसगढ़ में सायबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ raman सिंह के नाम से फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाया गया है। फेक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। खुद डॉ रमन सिंह अपने ऑफिशियल पेज पर अपने नाम से फेक प्रोफाइल बनाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से ऐसे छलावे में नहीं आने और ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील की है।
डॉ. raman सिंह ने क्या कहा
डॉ raman सिंह ने कहा, “फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।”
डॉ raman सिंह के नाम से बने इस फेक अकाउंट द्वारा किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। जिस पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि वो डॉ रमन सिंह हो ही नहीं सकते। डॉ रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते। जिस पर ठग ने सॉरी कहते हुए कहा कि आपको मैं ने कम बोल दिया तो मैं अब वो हो ही नहीं सकता।
डॉ raman सिंह के नाम से बने इस फेक अकाउंट द्वारा किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। जिस पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि वो डॉ रमन सिंह हो ही नहीं सकते। डॉ रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते। जिस पर ठग ने सॉरी कहते हुए कहा कि आपको मैं ने कम बोल दिया तो मैं अब वो हो ही नहीं सकता।
संसदीय सचिव, विधायक भी फंसे थे जाल में
इससे पहले संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के नाम से भी किसी ने इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बना लिया था और लोगों से पैसों की डिमांड की थी। जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
आपको बता दें हाल के दिनों में आए दिन आम लोगों के सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरों को निकालकर उन्हीं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी किए जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में क्या आम क्या खास सारे ही लोग आ रहे हैं। जिनमें IPS से लेकर IAS अधिकारी भी शामिल हैं।
पढ़ें यह खबर : https://bolchhattisgarh.in/shankarachary-retaliated-on-lakhmas-stateme-big/
One Comment