दूरदर्शन पर शक्तिमान का सिरदर्द बने थे तमराज किलविश के साथ डॉक्टर जैकॉल, अब देखें कहां और कैसे दिखते हैं 90s के ये विलेन
दूरदर्शन पर शक्तिमान का सिरदर्द बने थे तमराज किलविश के साथ डॉक्टर जैकॉल, अब देखें कहां और कैसे दिखते हैं 90s के ये विलेननब्बे के दशक में भारत के बच्चों का हीरो बना सुपरमैन शक्तिमान आज भी लोगों के दिलों में बसा है. हर संडे को दोपहर को शक्तिमान सीरियल का बच्चों के साथ साथ बड़े भी बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे. इस सीरियल में मुकेश खन्ना जहां शक्तिमान बने थे वहीं डॉक्टर जैकाल ने विलेन का धांसू रोल निभाया था. सम्राट किलविश के अलावा डॉक्टर जैकाल ही था जो शक्तिमान की नाक में दम करके रखता था. दुनिया का एक बड़ा साइंटिस्ट जैकाल शक्तिमान के दुश्मनों में से एक था और जैकाल का किरदार निभाकर ललित परिमु काफी पॉपुलर हो गए थे. शक्तिमान को आए सालों बीत चुके हैं लेकिन डॉक्टर जैकाल यानी ललित परिमु आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं. View this post on InstagramA post shared by lalit parimoo (@parimoo.lalit)आपको बता दें कि शक्तिमान दूरदर्शन पर 1997 में आया था और ये सीरियल 2005 तक चला. इसमें डॉक्टर जैकाल जब पावर कहते हैं तो बच्चे उनकी शक्तियां देखकर रोमांचित हो जाया करते थे. ललित परिमू इस किरदार को निभाकर रातों रात मशहूर हो गए थे. शक्तिमान के अलावा ललित परिमू ने ढेर सारे हिट टीवी सीरियल में काम किया है और वो कई फिल्मों में भी दिखे हैं.