Quick Feed

Double iSmart Box Office Collection Day 2: ओपनिंग के बाद कुछ ये हुआ डबल इस्मार्ट का हाल, दूसरे दिन कमाई रही इतनी

Double iSmart Box Office Collection Day 2: ओपनिंग के बाद कुछ ये हुआ डबल इस्मार्ट का हाल, दूसरे दिन कमाई रही इतनीDouble iSmart Box Office Collection Day 2: 15 अगस्त को रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म डबल ईस्मार्ट की चर्चा रिलीज से पहले से ही हो रही है क्योंकि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि हीरो के रोल में राम पोथिनेनी दिख रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी ओपनिंग की थी. लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा काफी कम देखने को मिला. इसके चलते फैंस को काफी निराशा होने वाली है क्योंकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन कम होने से वीकेंड पर मूवी के कलेक्शन पर असर पड़ता दिख सकता है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 7.35 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें 6.9 करोड़ तेलुगू में और हिंदी में 45 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि यह आंकड़ा दूसरे दिन 2.25 करोड़ तक  ही पहुंच पाया. वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 9.60 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. 14 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. ये भी पढ़ें- Double ISMART Hindi Trailer: राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट का आया ट्रेलर, विलेन बनकर संजय दत्त ले गए लाइमलाइट, फैंस बोले- 15  अगस्त को…गौरतलब है कि संजय दत्त और राम पोथिनेनी की ये फिल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है, जिसे पुरी जगन्नाद ने डायरेक्ट किया है. यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 15 अगस्त को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है. इसके अलावा फिल्म में काव्या थापर, सयाजी शिंदे, बानी जे, गेटअप श्रीनू, अली और मकरंद देशपांडे भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Double iSmart Box Office Collection Day 2: 15 अगस्त को रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म डबल ईस्मार्ट की चर्चा रिलीज से पहले से ही हो रही है क्योंकि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button