Quick Feed

Live Concert के दौरान हिमेश रेशमिया गा रहे थे गाना, तभी लड़की ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, सिंगर का रिएक्शन हो गया Viral

Live Concert के दौरान हिमेश रेशमिया गा रहे थे गाना, तभी लड़की ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, सिंगर का रिएक्शन हो गया ViralHimesh Reshammiya Live Concert Reaction Viral: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फैन उनके कॉन्सर्ट के दौरान जोर से ‘कुछ तो समझो’ चिल्लाता है, जिस पर हिमेश का रिएक्शन देखने लायक था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैन्स इसे लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.  कॉन्सर्ट में फैन ने चिल्लाया- कुछ तो समझो (Himesh Reshammiya Viral Video) हिमेश रेशमिया हाल ही में प्रयागराज में अपने लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. उनके गानों पर हजारों लोग झूम रहे थे, लेकिन इसी बीच एक फैन ने जोर से चिल्लाकर कहा, ‘कुछ तो समझो’ यह सुनते ही हिमेश का एक्सप्रेशन बदल गया और उन्होंने मुस्कुराते हुए दर्शकों की ओर देखा. इस पल को वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.  हिमेश रेशमिया का रिएक्शन बना चर्चा का विषय (Prayagraj Concert Viral)फैन की इस हरकत पर हिमेश का रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हंसी का कारण बन गया. कुछ लोगों का कहना है कि यह फैन हिमेश के पुराने वायरल मीम्स का संदर्भ दे रहा था, तो कुछ लोगों ने इसे हिमेश के पुराने गानों से जोड़ा. हिमेश का शांत और मजाकिया रिएक्शन देख फैन्स ने उनकी तारीफ भी की.  यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Allahabad Prayagraj (@adc_wale_bhaiya)सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (live concert reaction)इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग मजेदार मीम्स और कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. किसी ने लिखा, हिमेश भाई खुद भी समझ गए, तो किसी ने कहा, ऐसे फैंस हर कॉन्सर्ट में होने चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स ने हिमेश की तारीफ करते हुए कहा कि, वह हर सिचुएशन को मजाकिया अंदाज में संभाल लेते हैं.  हिमेश रेशमिया के गाने और मीम कल्चर (Kuch Toh Samjho Viral)हिमेश रेशमिया अपने अनोखे म्यूजिक स्टाइल और गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके कई गाने इंटरनेट पर मीम कल्चर का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें झलक दिखला जा, तेरा सुरूर और आशिक बनाया आपने शामिल हैं. उनके डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर बार-बार ट्रेंड करते रहते हैं और यह नया वीडियो भी उसी ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. हिमेश रेशमिया का यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि उनका फैनबेस कितना एक्टिव और क्रिएटिव है. कुछ तो समझो…चिल्लाने वाले इस फैन की हरकत ने इंटरनेट पर एक नई चर्चा छेड़ दी है.ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर 

हिमेश रेशमिया हाल ही में प्रयागराज में अपने लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन इसी बीच एक फैन ने जोर से चिल्लाकर कुछ ऐसा कहा…जिसे सुनकर सिंगर ने ऐसा रिएक्शन दिया कि, लोग मौज लेने लगे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button