Quick Feed
बस्तर में आएगी लीची की बहार, व्यावसायिक खेती से जोड़ने किया जा रहा प्रयास
बस्तर में आएगी लीची की बहार, व्यावसायिक खेती से जोड़ने किया जा रहा प्रयासलीची का पेड़ सदाबहार पेड़ है जो गर्म, आर्द्र जलवायु में होता है. प्रदान संस्था की ओर से दरभा ब्लॉक में किसानों को बड़े पैमाने पर व्यावसायिक खेती से जोड़ने यहां समूहों के माध्यम से गांव – गांव में ग्रामीणों को नए तकनीक सिखाए जा रहे हैं. लीची से होने वाले आमदनी को देखते हुए तीरथगढ़, मामड़पाल, चंद्रगिरी, केलाउर, अलवा, कटेन इलाकों में पौधे बांटे गए है.
लीची का पेड़ सदाबहार पेड़ है जो गर्म, आर्द्र जलवायु में होता है. प्रदान संस्था की ओर से दरभा ब्लॉक में किसानों को बड़े पैमाने पर व्यावसायिक खेती से जोड़ने यहां समूहों के माध्यम से गांव – गांव में ग्रामीणों को नए तकनीक सिखाए जा रहे हैं. लीची से होने वाले आमदनी को देखते हुए तीरथगढ़, मामड़पाल, चंद्रगिरी, केलाउर, अलवा, कटेन इलाकों में पौधे बांटे गए है.