Quick Feed

तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRS

तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRSनिर्वाचन अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी के तहत रविवार को उस बस की तलाशी ली जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) यात्रा कर रहे थे. राव बस में राज्य के सूर्यापेट जिले की ओर जा रहे थे.तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होगा, जिसके लिए वर्तमान में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू है।बीआरएस के सूत्रों के मुताबिक के चंद्रशेखर राव अपने दौरे के तहत कृषि क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए सूर्यापेट जा रहे थे. यह कृषि क्षेत्र कथित तौर पर सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं.Cops check KCR’s vehicle at checkpost at Suryapet as part of Model code of conduct pic.twitter.com/i00Fe2l370— Naveena (@TheNaveena) March 31, 2024बीआरएस सूत्रों ने कहा कि जिले के एडुलापर्रे टांडा चेक पोस्ट पर वाहन की जांच की गई. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केसीआर किसानों के सामने पैदा हुए सूखे जैसे हालात के मद्देनजर उनमें विश्वास पैदा करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे थे.

निर्वाचन अधिकारियों ने चुनावी ड्यूटी के तहत रविवार को उस बस की तलाशी ली जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) यात्रा कर रहे थे. राव बस में राज्य के सूर्यापेट जिले की ओर जा रहे थे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button