स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Election results live updates 2024: मथुरा से बढ़त पर बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन, जानें सभी स्टार्स का चुनावी हाल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Election results live updates 2024: मथुरा से बढ़त पर बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन, जानें सभी स्टार्स का चुनावी हालElection results live updates 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार बॉलीवुड के कई सितारों की किस्मत दाव पर है. इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह और सुरेश गोपी जैसे सितारे किस्मत दाव पर है. फिलहाल लोकसभा चुनाव के रुझान आने जारी हैं. जिसमें कई सितारे आगे तो कई जीत के करीब नजर आ रहे हैं. मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अरुण गोविल समाजवादी पार्टी (सपा) की सुनीता वर्मा से आगे चल रहे हैं.काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिलहाल 3280 से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के टिकट पर आजामगढ़ से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 6294 वोटों से पीछे चल रहे हैं.मथुरा सीट के बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 12,100 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं रवि किशन भी गोरखपुर सीट से 8090 वोटों से आगे चल रहे हैं. लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी से आगे चल रही हैं.यूपी की अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. वहीं मथूरा सीट के हेमा मालिनी 48 हजार वोट से आगे हैं.आसनसोल से टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं.गुडगांव से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. #WATCH | BJP MP and BJP candidate from UP’s Mathura, Hema Malini says, “…This is a very exciting moment right now and I am sure that our party will come and we will definitely form the government. I am also getting a very good lead from Mathura. Things are going very well right… pic.twitter.com/XedAeBdECl— ANI (@ANI) June 4, 2024#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut offers prayers at her residence.As per the latest ECI trends, she is leading from the seat by a margin of 30,254 votes. Counting is underway.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Bs9BTAK765— ANI (@ANI) June 4, 2024उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इस बार कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 75 पर चुनाव लड़ा है. जबकि गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट, सुभासपा ने घोसी और रालोद ने बिजनौर और बागपत से चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Varanasi Election Result 2024) ने प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा हैं. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट (Raebareli Election Result 2024) से उम्मीदवार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज से चुनाव लड़ा है.

Election results live updates 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार बॉलीवुड के कई सितारों की किस्मत दाव पर है. इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह और सुरेश गोपी जैसे सितारे किस्मत दाव पर है. फिलहाल लोकसभा चुनाव के रुझान आने जारी हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button