स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
रायपुर : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के समाप्त होते ही चुनावी महासंग्राम पर विराम लग गया। वहीं अब सब को 4 जून का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी। इसी के साथ देश की सभी सीटों का एग्जिट पोल आ गया। इनमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए मतदान के नतीजे कल घोषित किये जायेंगे। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में है। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले पत्रकार वार्ता लेंगी।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय शास्त्री चौक में दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता होगी। पत्रकार वार्ता में कल 4 जून को होने वाली मतगणना सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी।