छत्तीसगढ़
हाथी ने 4 दिन में 4 लोगों को मार डाला:बलरामपुर में खेत में पानी देने गए युवक को कुचला, 2 ने भागकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गुरुवार की सुबह हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। जबकि दो युवकों ने भागकर अपनी बचाई। हालांकि वो गिरकर घायल हो गए हैं। घटना सेमरसोत अभ्यारण के ग्राम पंचायत घाघरा की है। जिले में चार दिन में 4 लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोदौरा रेंज के घाघरा गांव के रहने वाले दिनेश पोया (35 साल) दो साथियों के साथ खेत पहुंचे थे। वे रामकरण गोंड़ (40 साल) और रोहित नागवंशी (24 साल) के साथ मक्के की फसल में पानी देने गए थे। खेत में तड़के 3 बजे से एक हाथी घुसा हुआ था। एक को कुचला, दो युवक गिरकर जख्मी सुबह 5 बजे जब दिनेश पोया खेत पहुंचे तो खेत में उन्हें हलचल का एहसास हुआ। जब वे आगे गए तो हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। शोर सुनकर उसके साथी रामकरण और रोहित ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने गांव में ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक दिनेश पोया की मौत हो गई थी। 2 बच्चे का पिता था दिनेश पोया घटना की सूचना मिलने पर कोदौरा रेंजर, वनकर्मी और कोदौरा पुलिस मौके पर पहुंची। दिनेश पोया के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दिनेश पोया शादीशुदा था, उसके 2 बच्चे भी हैं। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वन विभाग ने परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार दी है। वहीं लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह भी दी है। हाथी पास के जंगल में मौजूद है, जिससे लोग दहशत में हैं। ………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… महिला का हाथ उखाड़ा, कमिश्नर ऑफिस के प्यून को कुचला:बलरामपुर में हाथी के हमले से 2 की मौत; भड़के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है। बलरामपुर जिले में दंतैल हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और कमिश्नर ऑफिस का प्यून है। हाथी ने सोमवार की शाम हमला करते हुए महिला का हाथ उखाड़ दिया था। वहीं तड़के सुबह प्यून को कुचल दिया। पढ़ें पूरी खबर…