एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक कौन? जो कर रहे हैं सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच
एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक कौन? जो कर रहे हैं सैफ अली खान पर हुए हमले की जांचएक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हुए हमले से हर कोई हैरान है. सबके मन में यही सवाल है कि इतनी हाई सिक्योरिटी में मौजूद शख्स के घर में घुसकर कैसे कोई हमला कर सकता है. इस मामले में अब पुलिस की जांच जारी है. इस मामले की जो टीम जांच कर रही है, उसकी अगुवाई दया नायक (Daya Nayak) कर रहे हैं. जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते ही नजर आएं.#WATCH Mumbai Police Officer Daya Nayak leaves from the residence of Actor Saif Ali Khan in Mumbai’s Bandra pic.twitter.com/bXcNk2MDEW— ANI (@ANI) January 16, 2025कौन हैं दया नायकअपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए सुर्खियां बटोरने वाले दया नायक को मुंबई पुलिस ने पिछले साल ही प्रमोशन दिया है. साल 1995 बैच के पुलिसकर्मी नायक को मुठभेड़ों में कई अपराधियों को मार गिराने के लिए जाना जाता है. वह तीन साल तक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्हें 1996 में जुहू पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था. तब से, नायक ने शहर के कुछ सबसे कुख्यात अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दया नायक मुंबई पुलिस चर्चित अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ काम कर चुके हैं. शर्मा ने 80 एनकाउंटर किए थे, तब नायक उनकी टीम में भी रहे थे.