Quick Feed

EVM फिर क्यों चर्चा में? एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने उठा दिए सवाल

EVM फिर क्यों चर्चा में? एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने उठा दिए सवालEVM Controversy : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद जीता हुआ पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी जीत बता रहे थे. फिर सोशल मीडिया ‘एक्स’ के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) एक ट्वीट करते हैं. यह ट्वीट अमेरिकी चुनाव को लेकर किया जाता है और फिर भारत की राजनीति में ईवीएम का शोर सुनाई देने लगता है. चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम एक व्यवहार्य मतदान पद्धति है और उनके उपयोग के लिए मजबूत तकनीकी और प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा था. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ईवीएम के नतीजे सबके सामने हैं. उस बेचारे पर आरोप क्यों लगाना? इसे कुछ दिनों के लिए आराम करने दीजिए. अगले चुनाव तक ईवीएम को आराम करने दीजिए. फिर ऐसा होगा.” बाहर आओ, फिर इसकी बैटरी बदल दी जाएगी, फिर इसके कागजात बदल दिए जाएंगे, फिर इसका दुरुपयोग होगा, लेकिन अच्छे नतीजे आएंगे, पिछले 20-22 चुनावों से ऐसा ही परिणाम आ रहा है, सरकार बदलती रहती है.”

EVM Controversy : विपक्ष को एलन मस्क ने ऐसा हथियार दे दिया है कि वह अब लंबे समय तक ईवीएम को लेकर सरकार पर आरोप लगाता रहेगा. यहां पढ़ें, ऐसा क्या कहा एलन मस्क ने…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button