Exclusive: नीतीश कुमार से नरम-गरम रिश्तों पर क्या बोले चिराग पासवान
Exclusive: नीतीश कुमार से नरम-गरम रिश्तों पर क्या बोले चिराग पासवानलोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एनडीटीवी से बात करते हुए लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि यह चुनाव बेहद कठिन था. मुझे विपक्षियों के साथ-साथ कई अपनों के साथ भी लड़ना था. हालांकि जनता ने हमें पूरा साथ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी को जनता ने स्वीकार किया है. नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा कि एक समय था, जब ऐसे रिश्ते थे. गठबंधन में हैं, तो मतभेदों की गुंजाइश नहीं रह सकती है. हमें एक साथ एक स्वर में मिलकर लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा. बिहार से जितनी ज्यादा सीटों का योगदान हो सकता है, वह करना चाहिए. इस बात को बहुत मैच्योरिटी के साथ मेरे मुख्यमंत्री और मैंने मिलकर किया है. मेरा सबसे ज्यादा प्रचार जेडीयू के नेताओं के साथ मिलकर हुआ है.