स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

एक्सपर्ट ने बताया धूप से जली स्किन को साफ करने के लिए होममेड सनस्क्रीन, आसानी से बनकर हो जाएगी रेडी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

एक्सपर्ट ने बताया धूप से जली स्किन को साफ करने के लिए होममेड सनस्क्रीन, आसानी से बनकर हो जाएगी रेडीAyurvedic sunscreen : गर्मी के मौसम में धूप की तेज किरणें आपकी स्किन की हालत खराब कर देती हैं. जिसके चलते चेहरे की सुंदरता दब जाती है. ऐसे में आप फिर स्किन को दोबारा से जीवंत करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, जो कि दाम में महंगी होती हैं. लेकिन आज हम आपको यहां पर डॉक्टर उपासन द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई होममेड क्रीम सनस्क्रीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस आर्टिकल में घर पर सनस्क्रीन तैयार करने का तरीका.होममेड सनस्क्रीनआपको इसको बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल, टमाटर, खीरे का जूस और केसर चाहिए. View this post on InstagramA post shared by Upasana Vohra (@doctorupasanavohra)सबसे पहले आपको एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जैल लेना है फिर उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करना है अच्छे से. फिर उसमें 10 पत्तियां केसर की लेनी है और उसमें मिक्स कर देनी है.अब इसको आधे घंटे के लिए ढककर रख दीजिए. अब आप इसमें 1 चम्मच खीरे का जूस और टमाटर का जूस अच्छे से मिक्स कर देना है. अब आप रोज सुबह शाम इसको अपने पूरे चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए. इससे आपके चेहरे की झाईं, दाग धब्बे और सनबर्न में राहत मिलेगी. यह होममेड सनस्क्रीन आपके लिए बहुत इफेक्टिव साबित होगी. AC temperature in Monsoon : मानसून में AC का टेंपरेचर रखना चाहिए इतना…यह भी कर सकते हैं ट्राई…कोलेजन बूस्टिंग क्रीम सामग्री1 संतरे का छिलका (Orange peel)1 टेबलस्पून चावल1 टीस्पून एलोवेरा जैल3 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल3 ड्रॉप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल3 ड्रॉप विटामिन ईपहला स्टेपएक बाउल में संतरे के छिलके को पानी में भिगो देंइसे कुछ घंटों या रात भर के लिए छोड़ दें.संतरे का छिलका निकाल लें.संतरे के छिलके को पीसकर मुलायम प्यूरी बना लें.दूसरा स्टेपसबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए.फिर इसे पानी में उबाल लीजिए जब तक ये पक ना जाए.अब इसे हाथ या किसी स्पैचुला की मदद से मसल लीजिएतीसरा स्टेप एक कटोरा लें और उसमें 2 चम्मच चावल डालें.2 चम्मच संतरे के छिलके की प्यूरी डालें.एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं.दोनों एसेंशियल भी मिक्स करके अच्छे से मिला लें.अब आप इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लीजिए.6-7 दिनों तक चल सकता है, लेकिन केवल तभी जब आप इसे रेफ्रिजरेट करते हैं. नहीं तो यह 2 दिनों तक चल सकता है. 

आपको इसको बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल, टमाटर, खीरे का जूस और केसर चाहिए. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button