Quick Feed

बिहार: समस्‍तीपुर की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 2 लोगों को उड़े चीथड़े, कई जख्मी

बिहार: समस्‍तीपुर की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 2 लोगों को उड़े चीथड़े, कई जख्मीबिहार के समस्‍तीपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. पूसा के वैनी स्थित एक एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में धमाका हो गया है. हादसे में 2 से 3 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ये धमाका हुआ.धमाके की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ऐहतिहातन आसपास के इलाके से लोगों को हटाया जा रहा है. फैक्ट्री में धमाके के समय कुल कितने लोग थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.इसी तरह का ब्लास्ट मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुआ था. 3 अक्टूबर को हुए इस ब्लास्ट में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जबकि 10 कर्मचारी झुलस गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक,फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया था. ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच चल रही है.इससे पहले बिहार के भागलपुर में 1 अक्टूबर 2024 को बम धमाका हुआ था. हबीबपुर थाना क्षेत्र की एक गली में धमाका हुआ था. इसमें 7 साल का एक बच्चा जख्मी हो गया.

पूसा के वैनी स्थित एक एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में धमाका हो गया है. हादसे में 2 से 3 लोगों की मौत की खबर है. कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button