fake caste certificate job : 40 अधिकारी-कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 90 ने लिया हाईकोर्ट से स्टे, मंत्री टेकाम ने सदन में दिया जवाब
रायपुर। fake caste certificate job फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 40 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं 90 अधिकारी-कर्मचारियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है। यह जानकारी आदिम जाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विधानसभा में दी।
fake caste certificate job गुलाब कमरो ने उठाया मुद्दा
दरअसल, fake caste certificate job विधायक गुलाब कमरो ने सदन में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने 29 जुलाई 2020 के पत्र द्वारा विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में गलत/फर्जी जाति प्रमाण पत्रों पर नौकरी प्राप्त किए 250 अधिकारी-कर्मचारियों की सूची कार्यवाही के लिए भेजी गई थी। उस पर आज तक क्या कार्यवाही की गई है?
डॉ टेकाम ने बताया कि 250 कर्मचारियों की सूची प्रेषित की थी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के झूठे (फर्जी/गलत) प्रमाणा पत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों की सेवाएं समाप्त करने एवं महत्वपूर्ण पदों से पृथक करने न्यायालय में लंबित प्रकरणों में महाधिवक्ता के माध्यम से शीघ्र सुनवाई के लिए अनुरोध किया है। वहीं स्थगन हटाये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 5.12.2020, 07.01.2021, 04.02.2021, 30.06.2021, 24.07.2021, 28.09.2021 और 30.06.2022 के जरिए संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
मंत्री टेकाम ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रों के परिप्रेक्ष्य में 40 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा से हटाया गया है। 90 अधिकारी-कर्मचारियों के प्रकरण में हाईकोर्ट से स्टे होने के कारण कार्यवाही लंबित है। शेष प्रकरणों में विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
फॉलो कारों क्लिक करो
विधायक कमरो ने पूछा कि फर्जी/गलत जाति के आधार पर नौकरी कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ शासन द्वारा कब तक कार्यवाही की जाएगी? मंत्री ने बताया कि हाईकोर्ट में केस विचाराधीन होने के कारण समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/
देखिए वीडियो