फरीदाबाद : हुड़दंग करने से रोका तो पुलिस कर्मी को पीटा, मामला दर्ज
फरीदाबाद : हुड़दंग करने से रोका तो पुलिस कर्मी को पीटा, मामला दर्जहरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्विमिंग पूल में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को रोकना पुलिसकर्मियों को ही महंगा पड़ गया. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जूते से पीटना शुरू कर दिया. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी युवक पुलिसवालों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मामला 21 और 22 मार्च का है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी जब स्विमिंग पूल में शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे तो उस दौरान किसी ने 112 डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलने पर ही पुलिस के कुछ जवान इन हुड़दगंयों को रोकने के लिए मौके पर पहुंची थी.