
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी धीमी गति को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. बृजमोहन ने कहा कि धान बेचने के लिए कम किसान नहीं पहुंच रहे, बल्कि किसानों को ये विश्वास है कि राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी. लोगों को पीएम मोदी की 3100 रूपये की दर से 21 क्विंटल धान खरीदने की गारंटी है पर विश्वास है.
कांग्रेस के 3200 रुपए क्विंटल देने वाले सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 3200 रूपये की दर से 20 क्विंटल धान की कीमत 64 हजार रूपये होती है. जबकि 3100 रूपये क्विंटल की दर से 21 क्विंटल का दाम 65 हजार रूपये होता है. किसानों को ज्यादा कोई दे रहा है तो बीजेपी दे रही है. बीजेपी किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी देगी. यह कर्ज माफी से कहीं ज्यादा है. 70% किसान छोटे किसान हैं, छोटे किसानों को जब चार किस्तों में अतिरिक्त पैसा मिलता है तो उसकी कोई उपयोगी नहीं रह जाती है. हम किसानों को एक साथ पैसे देंगे तो वो उनके बच्चों के लिए परिवार के लिए कुछ काम आएगा.

बृजमोहन ने कांग्रेस पर पीएससी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएससी घोटाले की वजह से नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है. 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. पूरे प्रदेश का युवा कांग्रेस से नाराज है, उनको ऐसा लगता है कि घोटाला 2023 में नहीं हुआ 2018 से हुआ है.
- कृषक लक्ष्मण, छगन और खोरबाहरा को धान विक्रय में नहीं हुई परेशानी, आसानी से धान बेच पाए, समिति में सभी सुविधाएं दुरुस्त
- नवंबर में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए विशेष अभियान: अब पेंशनर किसी भी बैंक में जमा कर सकेंगे DLC
- मंत्रालय के सभी विभागों में अब अनिवार्य होगी आधार-आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली
- मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2025 का किया भव्य अनावरण
- राज्य में अवैध धान की आवाजाही रोकने प्रशासन सक्रिय, सीमावर्ती चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी



