मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, 230 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी
18 से 19 दिसंबर सत्र के पहले दिन 230 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का चार दिवसीय पहला सत्र आज से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में नई सरकार के विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
विधानसभा के सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार दिवसीय ये सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। 18 से 19 दिसंबर सत्र के पहले दिन 230 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे। मध्य प्रदेश के कई बड़े चेहरे ऐसे हैं जो इस सत्र में दिखाई नहीं देंगे।
विक्रांत भूरिया आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे। पहली बार झाबुआ से चुन कर आए है। भूरिया ने कहा कि आदिवासियों के मुद्दों की लड़ाई को सड़क से सदन तक उठाएंगे।
विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया जनता ने कहा आज शपथ ग्रहण है तो आज शपथ लेने का ही काम होगा। इसके बाद कांग्रेस एकजुटता के साथ जनता के मुद्दे उठाएगी। कमलनाथ के सत्र में उपस्थित न होने पर उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। कमलनाथ देश से बाहर हैं, इस वजह से सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे।
16वीं विधानसभा के पहले सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेता इस सत्र में दिखाई नहीं देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सत्र में उपस्थित न हो पाने के लिए पहले से ही आवेदन किया हुआ है। विदेश प्रवास के चलते उन्होंने इस सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कमलनाथ का आवेदन स्वीकर भी कर लिया है। इस बार सत्र में मौजूद न रहने के चलते कमलनाथ को बाद में अलग से शपथ दिलाई जाएगी।
- प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं
- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
- अपनी कर्मठता और दृढ़ इच्छाशक्ति से लौहपुरुष बने सरदार पटेल : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवम्बर को करेंगे लोकार्पण: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन


