RG Kar मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में FORDA ने फिर किया हड़ताल का ऐलान
RG Kar मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में FORDA ने फिर किया हड़ताल का ऐलानकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. बुधवार रात को ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग अस्पताल परिसर में घुस गए थे और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की थी. इससे पहले, फेडरेशन ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में दो दिनों तक हड़ताल की थी, लेकिन सरकार से बातचीत के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया था. हालांकि अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में फेडरेशन एक बार फिर हड़ताल का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हाल ही में परेशान करनी वाली घटनाओं के मद्देनजर फेडरेशन ऑफ डॉक्टर्स एसोसिएशन अपने सहयोगियों, चिकित्सा समुदाय और जनता को नए संकल्प के साथ संबोधित करती है. प्रेस रिलीज में कहा गया कि 9 अगस्त को कोलकाता में दुखद घटना के बाद FORDA ने न्याय की मांग पर एकजुट होकर देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी. हालांकि मंत्रालय के आश्वासन के बाद हमने अपने पहले के हड़ताल के निर्णय को वापस ले लिया था, जिससे हमारे समुदाय में निराशा फैल गई थी. हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और इसके कारण पैदा होने वाले व्यापक असंतोष को समझते हैं. साथ ही कहा कि कल रात की हिंसा ने हम सभी को स्तब्ध और व्यथित कर दिया है. यह हमारे प्रोफेशन के एक काला अध्याय को दर्शाता है.