स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर संभागछत्तीसगढ़राजनीति

आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने किया उद्घाटन

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। आयुष स्वास्थ्य मेलाजिला आयुर्वेद अधिकारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन सांस्कृतिक भवन, शिक्षक कॉलोनी, वार्ड 18, तिल्दा में जिला रायपुर में किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती छाया वर्मा जी (पूर्व सांसद राज्यसभा ), शिविर की अध्यक्षता – माननीया श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया जी (अध्यक्ष- नगर पालिका तिल्दा नेवरा), विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा जी(सभापति नगर पालिका तिल्दा), श्री सनत कुमार सेन जी (पार्षद वार्ड क्रमांक 18), श्री देवादास टण्डन जी (ब्लॉक अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमिटी), श्री प्रकाश मेघानी जी (जिला महामंत्री, कांग्रेस कमिटी), श्री दिलीप वर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार, तिल्दा तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयुष स्वास्थ्य मेला

शिविर प्रभारी डॉ. भूपेन्द्र जांगड़े ने बताया कि इस शिविर में कुल 511 मरीजों को नि:शुल्क जाँच व दवाइयों का वितरण किया गया। जिनमें आयुर्वेद से 357 एवं होमियोपैथी से 72 मरीजों की चिकित्सा की गयी। वहीं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एम्बुलेंस से 77 रोगियों की खून की जाँच व ईलाज़ किया गया एवं एम जी एम नेत्र नेत्र संस्थान की टीम द्वारा 16 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। साथ ही 135 लोगों को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।


शिविर में डॉ रमेश रातड़े, डाॅ पुरुषोत्तम सागर, डॉ शालिक राम वर्मा, डॉ जगदीश अनन्त, डॉ प्रणीता चन्द्रिकापुरे, डॉ प्रतिमा घृतलहरे, डॉ कलेश्वरी सोनवानी तथा श्री गजानंद सिदार (फार्मासिस्ट) , श्री जगतारण दास बंजारे (फार्मासिस्ट) ,श्री कैलाश कश्यप (फार्मासिस्ट), श्री दयाशरण ठाकुर (फार्मासिस्ट), श्री योगेश वर्मा (फार्मासिस्ट), श्री विष्णु प्रसाद निषाद (औषधालय सेवक), श्री राजकुमार बर्मन (औषधालय सेवक), श्रीमती दिव्या बसंती खलखो ( महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता), श्रीमती ललीता साहू, श्री शेषनारायण साहू (योग प्रशिक्षक) एवं श्री दामेश्वर साहू (पी टी एस) आदि ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएँ दी।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button