एम. आर. एम. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन…
बलौदाबाजार : चिकित्सक दिवस के परिपेक्ष्य में जिले के एम. आर. एम. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर खरोरा, बलौदाबाजार बायपास रोड में आगामी 30 जून को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उपचार भी किया जाएगा। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपने परिवार मुहल्ले पड़ोस परिचितों को जानकारी देकर अपने और सगें संबधितों को लाभ पहुंचायें।
इस शिविर का आयोजन आगामी 30 जून को सुबह 9 : 30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच निःशुल्क की जाएगी। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इन नम्बरों पर 9340837740, 9926112623 सम्पर्क कर सकते है।
इसके साथ ही इस शिविर के आयोजनकर्ता सक्षम, अनुपम हॉस्पिटल मोवा, आरोग्य भारती, सेवा भारती, नेत्र ज्योति – सी. जी., सखी फाउंडेशन, संघ का सेवा आयाम है।