स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में चिराग पासवान से ललन सिंह तक इन सांसदों का नाम है शामिल, देखें पूरी लिस्ट

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में चिराग पासवान से ललन सिंह तक इन सांसदों का नाम है शामिल, देखें पूरी लिस्टनरेंद्र मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के भी कई मंत्री इस दौरान शपथ लेंगे. ऐसे में आज सुबह से ही कुछ सांदसों के पास कॉल जाना शुरू हो गया है.   सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनके मंत्री बनने की संभावना है. नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को कॉल गई है. यहां देखें पूरी लिस्ट -पार्टीइन नेताओं के पास गया कॉलबीजेपीनितिन गडगरीराजनाथ सिंहअश्विनी वैष्णवनित्यानन्द रायमनसुख मांडवियाप्रह्लाद जोशीशिवराज सिंह चौहानटीडीपीराम मोहन नायडूजेडीयूललन सिंहएचडी कुमार स्वामी रामनाथ ठाकुरएलजेपीचिराग पासवानहम पार्टीजीतनराम मांझीशिवसेनाआरएलडीजयंत चौधरीअपना दलअनुप्रिया पटेलएएसजेयू पार्टीसुदेश महतो नीतीश-नायडू के लिए अपनाया है ये फॉर्मूलासूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सहयोगियों से कह दिया गया है कि वह अभी दबाव न बनाएं. मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा. इस पर सहमति बनने के बाद किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.30 बजे अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को आने लगे फोन, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलायाललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवान तक…ये होंगे मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री

सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनके मंत्री बनने की संभावना है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button