हीट स्ट्रोक की वजह से शाहरुख खान अस्पताल में हुए एडमिट, मिलने पहुंची गौरी खान और जूही चावला
हीट स्ट्रोक की वजह से शाहरुख खान अस्पताल में हुए एडमिट, मिलने पहुंची गौरी खान और जूही चावलाशाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. किंग खान की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शाहरुख खान अहमदाबाद में आईपीएल मैच देखने के लिए गए हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई है. दिग्गज एक्टर मंगलवार 21 मई को अपनी आईपीएल टीम केकेआर का प्ले ऑफ मैच देखने के लिए अहमदाबाद गए हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैच देखने के दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसने मिलने के लिए अस्पताल में पत्नी गौरी खान और फिल्म एक्ट्रेस जूही चावला भी पहुंचीं. Shah Rukh Khan’s health deteriorated, and he was admitted to KD Hospital in Ahmedabad pic.twitter.com/Lh2iHdDNiM— IANS (@ians_india) May 22, 2024दरअसल 21 मई को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच प्ले ऑफ का मुकाबला था. खास मैच होने के कारण स्टेडियम में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ थी. इस मुकाबले में शाहरुख खान की टीम केकेआर ने चीज हासिल की. टीम की जीत के बाद शाहरुख खान स्टेडियम में अपनी टीम और फैंस का अलग अंदाज में शुक्रिया अदा किया.#WATCH | Gujarat: Gauri Khan, wife of Actor Shah Rukh Khan reached KD Hospital in Ahmedabad earlier today.Shah Rukh Khan is admitted to the hospital due to heat stroke and dehydration. pic.twitter.com/hTrCZ42x1F— ANI (@ANI) May 22, 2024#WATCH | Gujarat: Actor Juhi Chawla and her husband Jay Mehta leave from KD Hospital, in Ahmedabad.Actor Shah Rukh Khan has been admitted to the hospital. Details awaited. pic.twitter.com/osyGyAmwp2— ANI (@ANI) May 22, 2024मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने मैच के बाद अपनी टीम के साथ भी समय बिताया था. लेकिन अहमदाबाद में ज्यादा गर्मी होने के कारण उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी बाद शाहरुख खान को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब खबर है कि किंग खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डिहाइड्रेशन और गर्मी को देखते हुए डॉक्टर ने एक्टर को आराम करने की सलाह दी है. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पिछले साल लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दी हैं. पहले उन्होंने पठान, फिर जवान और आखिरी में डंकी दी है. वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान