Quick Feed
Freshers के लिए आई गुड न्यूज, 72 प्रतिशत Employer फ्रेशर्स को करेंगे हायर, सितंबर तक होगी हायरिंग
Freshers के लिए आई गुड न्यूज, 72 प्रतिशत Employer फ्रेशर्स को करेंगे हायर, सितंबर तक होगी हायरिंग Job News 204: फ्रेशर हैं या फिर अच्छी सी किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. टीमलीज एडटेक (Teamlease Edtech) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 72 प्रतिशत एम्प्लायर (Employer) फ्रेशर्स को हायर करेंगे. यह हायरिंग 2024 के सेकेंड हाफ यानी जुलाई से सितंबर माह तक होगी. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले आधे साल की तुलना में नियुक्ति में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है.यह रिपोर्ट भारत में 603 से अधिक कंपनियों के सर्वेक्षण पर आधारित है. टीमलीज एडटेक के फाउंडर शांतनु रूज (Shantanu Rooz) ने इस रिपोर्ट को लेकर NDTV से खास बातचीत की.
Job News 204: फ्रेशर हैं या फिर अच्छी सी किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. टीमलीज एडटेक (Teamlease Edtech) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 72 प्रतिशत एम्प्लायर (Employer) फ्रेशर्स को हायर करेंगे.