स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। प्रदेश में 30 जून को सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की तरफ से 30 जून को रिटायर होने वालों को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश वेतन वृद्धि से जुड़ा हुआ है।
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 जून को सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय कर्मियों को 1 जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवा निवृत्त किया जाए।
इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से समय- समय पर विभागों को पत्र भी जारी किया जाता है। इसके आधार पर नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी निकायों को निर्देश जारी किया है।