गोपाष्टमी पर योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने गौपूजन कर प्राप्त किया आशीर्वाद

गोपाष्टमी के पावन अवसर पर योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने बगलामुखी सिद्धपीठ गौशाला, हथबंद में गौपूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौशाला समिति के सचिव गणेशा जाधव पाटिल ने बताया कि मां बगलामुखी सिद्धपीठ गौशाला, हथबंद में रूपनारायण सिन्हा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग (कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) का सनातन संस्कृति की संवाहिका गौमाता के गौपूजन एवं गौआरती हेतु आगमन हुआ।
गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौमाता को गुड़-रोटी खिलाकर पूजा-अर्चना की गई और सभी के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां बगलामुखी की दीप-आरती एवं पूजन से हुई। इसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा रूपनारायण सिन्हा का स्वागत किया गया। अपने प्रासंगिक उद्बोधन में रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि, “गोपाष्टमी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की अमर धरोहर है। यह पर्व गौमाता के प्रति आदर, सेवा और संरक्षण की भावना का प्रतीक है।”
योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने बगलामुखी गौशाला समिति की संचालन पद्धति पर प्रकाश डालते हुए, समिति के सदस्यों के समर्पण और सेवा भावना की प्रशंसा की। गौसेवा से जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। तत्पश्चात गौशाला के गौसेवकों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके मनोबल को बढ़ाया गया। सिद्धपीठ परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए रूपनारायण सिन्हा ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जो सम्मानि गोपाल टावरी द्वारा किया गया।
गौशाला सचिव गणेशा जाधव ने इस अवसर पर आह्वान किया कि, “अधिक से अधिक लोग परिवार सहित अपने मांगलिक आयोजनों, बच्चों के जन्मदिवस, वर्षगाँठ आदि अवसरों पर गौशाला आकर गौमाता को गुड़-चारा खिलाकर एवं पूजन कर यह परंपरा आगे बढ़ाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
इस अवसर पर समिति के संरक्षक गोपाल टावरी (संयोजक, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़), उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, गौशाला सचिव गणेशा जाधव, पार्षद भगतराम हरबंस, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ सह कार्यालय प्रभारी शीलवंत राय, भाजपा नेता अतुल तिवारी, नरेश सचदेवा, सुशील एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।



