Quick Feed
सरकार ने बदल दिया अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, अब श्री विजया पुरम कहलाएगी पोर्ट ब्लेयर
सरकार ने बदल दिया अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, अब श्री विजया पुरम कहलाएगी पोर्ट ब्लेयरमोदी सरकार एक-एक करके अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीक हटा रही है. कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. अब केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रशासित प्रदेश अंडमान व निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. अब पोर्ट ब्लेयर की पहचान ‘श्री विजया पुरम’ के नाम से होगी. पोर्ट ब्लेयर का नाम 1789 में ईस्ट इंडिया कंपनी के आर्चीबाल्ड ब्लेयर (Archibald Blair) के सम्मान में रखा गया था. जिसे अब बदलकर श्री विजया पुरम किया गया है.
पोर्ट ब्लेयर का नाम 1789 में ईस्ट इंडिया कंपनी के आर्चीबाल्ड ब्लेयर (Archibald Blair) के सम्मान में रखा गया था. जिसे अब बदलकर श्री विजया पुरम किया गया है.