स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़Exclusiveभारतरायपुर संभाग

Hanuman Jayanti विशेष: 1100 साल पुराने हनुमान मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाई गई हनुमान जयंती एवं जन्मोत्सव

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
हनुमान जयंती
1100 वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर

कार्यक्रम की जानकारी

रायपुर। तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में पारंपरिक रूप से Hanuman Jayanti एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। लगभग 1100 साल पुराने कलचुरी काल में स्थापित भगवान हनुमान की इस मूर्ति के समक्ष गुरुवार को हर्षोल्लास से हनुमान जयंती मनाई गई। पूजा- अभिषेक कर भजन, गुलाल और फटाको सहित हनुमान जी का जन्म मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने समय का ध्यान रखते हुए ठीक 04.30 बजे से कार्यक्रम चालू कर पारंपरिक रूप से जन्मोत्सव को मनाया।

क्या है पारंपरिक रीति?

प्रत्येक चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन सुबह 04.30 बजे मंदिर में एक यजमान हनुमान जी का अभिषेक करते है, क्योंकि मान्यता अनुसार इसी तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआं ( Hanuman Jayanti ) था। फिर लगभग एक घंटे बाद ठीक 05.30 बजे मंदिर का भजन समूह हनुमान जी के हिंदी एवं मराठी भाषी भजनों को गाकर भगवान की स्तुति करते है। फिर ठीक 06.00 बजे भगवान हनुमान का जन्म होता है और जन्मोत्सव मनाते हुए सभी श्रद्धालु उनके प्रतिमा को गुलाल और फूल चढ़ाते है। जन्मोत्सव मनाते हुए फटाके फोड़कर सब सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और आरती के साथ सुबह का कार्यक्रम संपन्न होता है।

मंदिर का भजन समूह और श्रद्धालु गण
श्रद्धालु हनुमान जी पर पुष्प और गुलाल चढ़ाते हुए
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (सुबह)

हनुमान मंदिर समिति का संदेश

हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत मोहदीवाले ने बताया कि मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। शाम को महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति और पर्यावरण समिति ने मंदिर में ही सामूहिक राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा पाठ किया। इसमें मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। पिछले गत वर्षों से महाराष्ट्र मंडल के तत्वाधान में मंदिर में श्याम को महाआरती भी आयोजित की जाती है, इसमें भी बड़ी मात्रा में भक्तजन उपस्थित रहते है।

हनुमान जन्मोत्सव निमित्त भजन: https://shorten.world/SFosw

महाराष्ट्र मंडल के तत्वाधान में सायं महाआरती

महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले व हनुमान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष दीपक किरवईवाले ने बताया कि इस मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास स्वामी द्वारा इस मूर्ति को मंदिर के रूप स्थापित किया गया था। इसलिए इस मंदिर का मराठी समाज में और रायपुर के पुराने रहवासियों के बीच विशेष महत्व है। यही वजह है कि मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव समेत प्रत्येक आयोजनों में बहुत बड़ी संख्या में भक्तगण जुटते हैं। इसी प्रयोजन से महाराष्ट्र मंडल द्वारा महाआरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया, जिसमें भारी मात्रा में भक्त सहभागी हुए।

हाथ में दिया लेकर श्रद्धालुओं ने की महाआरती
आरती करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत मोहदीवाले एवं सचिव संदीप राजिमवाले

विशाल भंडार इस दिन होगा आयोजित

शनिवार को यहां पर 10 हजार लोगों को महाप्रसादी उपलब्ध कराने वाला भंडारा लगाया जाएगा। भंडारा प्रभारी विनित हिशीकर ने बताया कि 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था को लेकर भंडारा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात लगभग नौ बजे तक चलेगा।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button