Quick Feed

“हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft… लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे

“हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft… लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने से कई संस्थानों में कामकाज ठप हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आए बयान में कहा गया है कि हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण ऐसा हो रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, इस बग ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है. ऐसे में अब सोशल मीडिय पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें दफ्तरों में काम करने वाले लोग खुशी जताते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद #Microsoft #Bluescreen.Me to Microsoft who decided to crash laptops globally on Friday ?#Microsoft #Laptop #crash #Windows #UPDATE pic.twitter.com/ecX1ZPsGHr— Shaho_ka_shah (@shaho_ka_shah) July 19, 2024एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.Me to Microsoft who decided to crash laptops globally on Friday ?#Microsoft #Laptop #crash #Windows #UPDATE pic.twitter.com/ecX1ZPsGHr— Shaho_ka_shah (@shaho_ka_shah) July 19, 2024विंडोज ब्लू स्क्रीन समस्या और मैं अपने प्रबंधक के सामने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी होने के नाते ऐसा हो सकता हूँ: मैं आपके द्वारा सौंपा गया कार्य पूरा करना चाहता था

ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जाता है. ये तब हो हैं जब कोई गंभीर समस्या Windows को अप्रत्याशित रूप से बंद या रीस्टार्ट करने के लिए बाध्य करती है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button