Quick Feed

Haryana Assembly Polls Live: हरियाणा में 1 अक्टूबर को पड़ेंगे वोट, 4 को आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूल

Haryana Assembly Polls Live: हरियाणा में 1 अक्टूबर को पड़ेंगे वोट, 4 को आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलहरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो गया है. जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट पडेंगे. हरियाणा में जम्मू कश्मीर के तीसरे चरण के साथ 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दोनों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. निर्वाचन आयोग ने करीब तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों जगह चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कितनी सीट जीतना जरूरीहरियाणा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है. साल 2019 विधानसभा चुनावों में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई थी. तब पार्टी को 40 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. जननायक जनता पार्टी को 10 और इनेलो ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. एक सीट हरियाणा लोकहित पार्टी को जीत मिली थी. जबकि बाकी सीटों पर निर्दलीय जीते थे. इससे पहले साल 2014 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.!function(){“use strict”;window.addEventListener(“message”,(function(a){if(void 0!==a.data[“datawrapper-height”]){var e=document.querySelectorAll(“iframe”);for(var t in a.data[“datawrapper-height”])for(var r=0;r

हरियाणा विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. चुनाव आयोग तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. जानिए राज्य में कब पड़ेंगे वोट और कब आएंगे नतीजे
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button