स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Hassan Loksabha Result LIVE: सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व PM के पोते प्रज्वल रेवन्ना की हासन सीट का क्या है हाल?

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Hassan Loksabha Result LIVE: सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व PM के पोते प्रज्वल रेवन्ना की हासन सीट का क्या है हाल?लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. कर्नाटक की 28 सीटों के रुझान भी आने लगे हैं. यहां की सबसे चर्चित सीट हासन जेडीएस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर चर्चा में है. प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं. पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक बेटे एचडी रेवन्ना पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. प्रज्वल रेवन्ना के 2000 से ज्यादा सेक्स टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. जिसके बाद वो जर्मनी भाग गए थे. सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना 30 मई की रात 35 दिन बाद जर्मनी से भारत लौटे. फिलहाल 6 जून तक SIT की कस्टडी में हैं. आइए जानते हैं उनकी हासन सीट का क्या है हाल:-दोपहर 12 बजे तक के रुझान के मुताबिक, JDS कैंडिडेट प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वो शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे. 11 बजे तक के रुझानों में उन्हें 129039 वोट मिले. अब कांग्रेस के श्रेयस पटेल आगे हो गए हैं. 12:20 बजे के रुझानों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना और श्रेयस पटेल के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा काउंटिंग में श्रेयस 4,47,088 वोटों के साथ लीड बनाए हुए हैं. वहीं प्रज्वल को तक 4,29,980 वोट मिले हैं.  2500 से ज्यादा टेप, 3 FIR, 33 दिन लुकाछिपी के बाद गिरफ्तारी…प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की टाइमलाइन2019 में JDS ने जीती थी एकमात्र हासन सीट2019 के इलेक्शन में जेडीएस ने कर्नाटक में सिर्फ हासन सीट पर जीत हासिल की थी. प्रज्वल रेवन्ना ने यहां बीजेपी के ए मंजू को हराकर यह सीट जीती थी. रेवन्ना ने बीजेपी के मंजू को 1,41,224 वोटों के अंतर से हराया था. रेवन्ना को 76,606 वोट मिले थे, जबकि मंजू को 535,382 वोट मिले थे.कभी कांग्रेस का गढ़ था हासन हासन लोकसभा सीट कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. बाद में यह देवगौड़ा परिवार का गढ़ बन गया. 1999 लोकसभा चुनाव को छोड़कर 1991 से 2019 तक इस सीट पर देवगौड़ा और उनके परिवार के लोग जीत दर्ज करते रहे. अकेले देवगौड़ा को इस लोकसभा सीट पर 5 बार जीत मिल चुकी है. वो 2 बार जनता दल, जबकि 3 बार जेडीएस के टिकट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.प्रज्वल रेवन्ना भारत पहुंचते ही हुए गिरफ्तार, जानें अब आगे क्या होगाक्या है कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल केस?प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. 26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग हुई. इसी दिन बेंगलुरु में कई जगहों, पार्कों में कई पेन ड्राइव पड़ी मिलीं. दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया. वीडियो में महिलाओं को प्रज्वल रेवन्ना से इज्जत बख्श देने की भीख मांगते देखा जा सकता है. 27 अप्रैल की सुबह प्रज्वल ने खुद को निर्दोष बताते हुए वीडियो और आरोपों को खारिज किया. 27 को ही वो जर्मनी रवाना हो गए.प्रज्वल रेवन्ना पर 3 FIRमामला बढ़ने पर सिद्धारमैया की सरकार ने SIT जांच का आदेश दिया और टीम बनाई. प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की गईं. SIT ने जांच में खुलासा किया कि प्रज्वल ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. इनमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं हैं. सेक्स स्कैंडल में फंसा प्रज्जवल रेवन्ना का गजब टोटका, ‘शुभ मुहूर्त’ में करेगा सरेंडरSIT की अपील पर CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिसSIT ने प्रज्वल को भारत लौटने के लिए कई नोटिस भेजे. लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिला. इसके बाद SIT की अपील पर CBI ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. यहां तक की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अपने पोते से भारत लौटने की अपील की.27 मई को प्रज्वल ने जारी किया था VIDEO कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने 27 मई को वीडियो जारी करके कहा- “मैं 31 मई को SIT के सामने पेश हो जाऊंगा. मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं. मुझे अदालत पर भरोसा है और विश्वास है कि मैं अदालत के जरिए झूठे मामलों से बाहर आऊंगा.’ 31 मई की देर रात बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद SIT ने उन्हें कस्टडी में लिया था. लोकसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक… कौन से हैं वो 10 राज्य जहां फंस गई है BJP

प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से मौजूदा सांसद हैं और वह सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगने के बाद जर्मनी चले गए हैं. लेकिन 2019 में उन्होंने यहां बीजेपी के ए मंजू को हराकर यह सीट जीती थी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button