स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए; बेल पर हैं, झारखंड सरकार चोरों का साथ देने वाली सरकार : जेपी नड्डा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए; बेल पर हैं, झारखंड सरकार चोरों का साथ देने वाली सरकार : जेपी नड्डाJharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर जोरदार हमले किए. उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए वे बेल पर हैं. यह सरकार चोरों का साथ देने वाली सरकार है. यह आदिवासियों के अधिकारों पर डाका डालने वाली सरकार है.जेपी नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, इन्होंने आपके साथ छल किया, आपके साथ धोखा किया. बताईए आपसे कहा था या नहीं कहा कि आपको रोजगार, पेंशन देंगे. रोजगार भत्ता देने के लिए कहा था कि नहीं कहा था. मिला किसी को? कहा था कि नहीं कहा था कि हम सरकारी नौकरी देंगे. मिली किसी को? कहा था कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम उनकी आर्थिक मदद करेंगे. मदद की किसी की? यह छलावे की सरकार है. यह धोखा देने वाली सरकार है. यह झूठ बोलने वाली सरकार है. सबसे दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि यह चोरों का साथ देने वाली सरकार है. ”इंडिया एलायंस के नेता या तो जेल में, या फिर बेल पर”उन्होंने कहा कि आप बताईए, इनके आफीसर जेल में हैं कि नहीं हैं. इनके अफसरों के घरों से और उनके चार्टड एकाउंटेंटों के घरों से 25-30 करोड़ रुपये निकला कि नहीं निकला. आप बताईए यह लोग जेल में हैं कि नहीं हैं. आप बताईए हेमंत सोरेन के साथ इनको जेल जाना पड़ा कि नहीं. खुद हेमंत सोरेन बेल पर हैं कि नहीं हैं. याद रखिएगा इनको इनके आरोपों से बरी नहीं किया गया है, बेल पर हैं. मैंने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि यह यूपीए की सरकार, यह इंडिया एलायंस की सरकार के नेता या जेल में हैं, या बेल पर हैं. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर घमासान; BJP आक्रामक, JMM ने कहा- केंद्र सरकार जिम्मेदारनड्डा ने कहा कि, झारखंड का कांग्रेस का एक एमपी के घर से 322 करोड़ रुपये निकले कि नहीं निकले. गिनने में एक हफ्ता लगा कि नहीं लगा. मशीनें हांफ गईं कि नहीं हांफीं. अब बोलो यह चोरों की सरकार है कि नहीं है. अब मैं जानना चाहता हूं आपसे इनके एक मंत्री के पीए के पीए के घर से 22 करोड़ रुपये निकले कि नहीं.   ”एक-एक बांग्लादेशी को झारखंड की धरती से निकालेंगे”जेपी नड्डा ने बांग्लादेशियों की झारखंड में घुसपैठ को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, एक-एक बांग्लादेशी को झारखंड की धरती से निकालेंगे. आदिवासी बहनों के साथ ये बांग्लादेशी विवाह करके उनकी आदिवासी जमीन पर अधिकार चाहते हैं…उनसे पैदा होने वाली संतान को कोई भी आदिवासी अधिकार नहीं दिया जाएगा. यह भी पढ़ें -साइकिल की सवारी; स्ट्रीट लाइट बुझाने का काम, झारखंड चुनाव में ‘ऊर्जा मैन’ की क्यों हो रही चर्चाझारखंड में चुनाव से पहले IT का बड़ा एक्शन, सीएम सोरेन के सलाहकार समेत 7 अन्य ठिकानों पर रेड

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर जोरदार हमले किए. उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए वे बेल पर हैं. यह सरकार चोरों का साथ देने वाली सरकार है. यह आदिवासियों के अधिकारों पर डाका डालने वाली सरकार है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button