क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस आयोजित, सैकड़ों स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
क्रेडा विभाग द्वारा १४ से २० दिसंबर तक मनाया जा रहा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

रायपुर. प्रति वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस Energy Conservation Day मनाया जाता है। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाने और ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है। इसी कड़ी में क्रेडा विभाग रायपुर द्वारा भी 14 से 20 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है.
बीते 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) द्वारा जिले के ऊर्जा गार्डन रायपुर में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. जिसमें जिलें के लगभग 100-150 स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .
कार्यक्रम के दौरान ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन, एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से अपने मन के विचारों को ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन के माध्यम से कागजों पर उकेरा. साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस दौराण बच्चों को विभाग द्वारा सर्टिफिकेट और इनाम भी दिया गया.
इस अवसर पर क्रेडा विभाग के अधीक्षण अभियंता बी बी तिवारी, कार्यपालन अभियंता जे एन बैगा, जिला प्रभारी सिद्धार्थ कमाविसदार, सहायक अभियंता आदित्य बघेल, उप अभियंता नाथू राम मांडवी एवम अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे l
- रायपुर में 9 दिन में 7 मर्डर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्तों ने ही की हत्या, अवैध संबंध को लेकर हुई वारदात
- आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान: मुख्यमंत्री साय की पहल पर जशपुर में आर्चरी अकादमी की स्थापना
- मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात, तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 करोड़ 53 लाख की दी स्वीकृति
- मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति