मैं और पैसे नहीं दे सकता… 1.51 मिनट के आखिरी वीडियो में पुनीत खुराना के दिल का दर्द
मैं और पैसे नहीं दे सकता… 1.51 मिनट के आखिरी वीडियो में पुनीत खुराना के दिल का दर्ददिल्ली के मॉर्डन टाउन के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. मौत को गले लगाने से पहले पुनीत खुराना ने सुसाइड वीडियो में अहम जानकारी दी थी. 54 मिनट के वीडियो में एक हिस्सा 1 मिनट 51 सेकंड का है, जिसमें पुनीत अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सास-ससुर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.वीडियो में क्या कहा?पुनीत खुराना अपने वीडियो में कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे ससुराल वाले नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये और की मांग कर रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि पुनीत कह रहे हैं कि अब मैं और पैसे नहीं दे सकता और ना ही अपने घर से मांग सकता हूं. क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा मेरी मदद कर दी है.View this post on InstagramA post shared by NDTV India (@ndtvindia)एक और नया वीडियो सामने आया है. इसी वीडियो में पुनीत खुराना अपने ससुर जगदीश पावा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पुनीत के ससुर घर के बदले दो करोड़ रुपये देने की बात करते दिख रहे हैं. लेकिन बाद में उसके ससुर अपनी बात से पलट जाते हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार उनका बेटा पुनीत इन्हीं बातों की वजह से दबाव में रहता था. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुनीत के ससुर कई बार पुनीत को धमकी भी दिया करते थे. एक ऑडियो भी आया है सामने पुनीत खुराना और उसके सुसर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है. ये ऑडियो भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिया है. पीड़ित परिवार ने ये भी दावा किया है कि बीते एक साल में पुनीत के ससुर ने उसे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया था. अपने वादों से हमेशा पलट जाते थे पुनीत के ससुरपीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि पुनीत और उसके ससुर के बीच में जितनी बार भी बात हुई, उनमे से कई बार उसके ससुर ने कई तरह के वादे किए थे. लेकिन एक बार वादा करने के बाद जब भी पुनीत ने उनसे दोबारा बात की तो वो अपने वादे को हर बार भूल जाते थे. अपने ससुर के इस तरीके के व्यवहार से भी पुनीत काफी परेशान था. वो कई बार घर पर भी इस तरह की बातें साझा करता था.पुलिस को सौंपे गए कई ऑड़ियो और वीडियो रिकॉर्डिंगपुनीत खुराना सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस को ऐसे कई सबूत पेश किए हैं जिन्हें देखकर ये समझ आता है कि बीते एक वर्ष में पुनीत खुराना और उसके ससुराल पक्ष के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. पीड़ित परिवार ने पुलिस को कई वीडियो और ऑडियो सबूत भी दिए हैं. कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ था बड़ा खुलासाकुछ दिन पहले पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी. इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका को ये कहते हुए सुना गया कि, ‘भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है. तू अब आप कहलाने के लायक नहीं है. मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती. सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी. तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा.’ कहा जा रहा है कि इसी फोन कॉल के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले पुनीत खुराना ने बेंगलुरू के अतुल सुभाष जैसा ही कदम उठा लिया. पुनीत के परिवार के मुताबिक, उनके बेटे ने मनिका से फोन पर बात करने के बाद अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसमें उसने अपनी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार वालों पर प्रॉपर्टी, बिजनेस से लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया और बाद में अपनी जान दे दी.