Quick Feed

‘I LOVE गाजा’ को रौंदते हुए निकल गए इजरायल के टैंक, जानिए आखिर हमास के पनाहगाह राफा में चल क्या रहा है?

‘I LOVE गाजा’ को रौंदते हुए निकल गए इजरायल के टैंक, जानिए आखिर हमास के पनाहगाह राफा में चल क्या रहा है?

इजरायल-गाजा के बीच पिछले लंबे समय से चल रहा युद्ध (Israel Gaza War) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल 7 अक्टूबर को हुए हमलों का हमास को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. गाजा के दूसरे इलाकों में तबाही मचाने के बाद अब इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के राफा शहर (IDF In Rafah) में घुस चुकी है. यहां वह बड़े स्तर पर सैन्य ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है. हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि पूर्वी राफा में पिन पॉइंटेड इनफॉर्मेशन के आधार पर लिमिटेड ऑपरेशन किया जाएगा. लेकिन इजरायल के आक्रमक रुख का अंदाजा लगा पाना मुश्किल काम नहीं है. इजरायल के गुस्से का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके टैंकों ने गाजा के एक साइन बोर्ड को रौंद डाला. इससे पता चलता है कि इजरायसी सेना किस कदर बदले की आग में जल रही है और आगे क्या-क्या कर सकती है.ध्वस्त हो गया I Love Gaza हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि हमास ने केरेम शलोम पोस्ट पर हमला पूर्वी राफा की तरफ से किया, हमास के लड़ाकों ने इस पोस्ट को निशाना बनाया, जिसकी वजह से चार इजरायली सैनिकों की जान चली गई. जिसके बाद अब इजरायल को गाजा में जमीनी कार्रवाई करने का मौका मिल गया है. इसी हमले को आधार बनाकर वह गाजा में कार्रवाई करने की तैयारी में है. इजरायली टैंक हमास के खात्मे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह राफा में घुस चुके हैं और गाजा में हमास को तबाह कर देने की कसम खाए बैठे हैं. इजरायली टैंक ने I Love गाजा लिखे एक साइन बोर्ड को जिस तरह से रौंदा, इसके उसके तेवर समझना मुश्किल काम नहीं है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजरायल किस कदर आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए है. इजरायल पहले से कहता रहा है कि दक्षिणी गाजा में करीब 5 से 6 हजार हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं. बड़ी बात यह है कि अमेरिका समेत दुनियाभर के देश लगातार इजरायल से दक्षिणी गाजा में जमीनी कार्रवाई करने की मनाही करते रहे हैं. इन देशों का कहना है कि अगर इस इलाके में इस तरह की कार्रवाई की गई तो बड़ी संख्या में मानवीय हानि हो सकती है, लेकिन बदले की आग में चल रहा इजरायल किसी की भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. हमास के खात्मे को तैयार इजरायली सेनासंयुक्त राष्ट्र ने भी इजरायल से दक्षिणी गाजा में जमीनी कार्रवाई न करने को कहा है, लेकिन जिद पर अड़ा इजरायल किसी की भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार कहते रहे हैं कि राफा में जमीनी कार्रवाई के बिना हमास को परास्त नहीं किया जा सकता. हमास के खात्मे के लिए राफा में जमीनी ऑपरेशन करना जरूरी है. पूर्वी राफा समेत राफा के दूसरे इलाकों से लोग निकलकर दूसरी सुरक्षित जगहों पर आसरा ढूंढ रहे हैं, क्यों कि इजरायल की जिद के बाद यहां पर मानवीय त्रासदी की आशंका काफी बढ़ गई है. हालांकि इजरायल ने जिन इलाकों को अभी रेड घोषित नहीं किया है, वहां से भी डरे-सहमे राफा के लोग दूसरी जगहों पर भागने की कोशिश कर रहे हैं. उनको लगता है कि इजरायल की बड़े स्तर पर होने वाली जमीनी कार्रवाई की ज़द में वह आ सकते हैं.खान यूनिस और मध्य गाजा सुरक्षित जोनइजरायल की तरफ से खान यूनिस और मध्य गाजा राफा के लोगों को लिए सुरक्षित जोन माना जा रहा है, इन्हीं इलाकों में राफा के लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. दरअसल इन इलाकों में लोगों के रहने और खाने-पीने और दवा की उचित व्यवस्था है. गाजा के लोगों से इजरायली सेना का कहना है कि हमास के कब्जे वाले क्षेत्र तो छोड़कर चले जाएं.? Watch an operational update from @LTC_Shoshani on what has happened in the Rafah area during the past few days, and how the IDF has called on Gazan civilians in the area to evacuate to the expanded humanitarian area: pic.twitter.com/HDlpNXy2VZ— Israel Defense Forces (@IDF) May 7, 2024पूर्वी राफा में इजरायली टैंकों का जमावड़ाइजरायली टैंकों का जमावड़ा इन दिनों पूर्वी राफा में लगा हुआ है. कहा जाता रहा है कि इजरायली सेना का यह जमीनी ऑपरेशन करीब 6 हफ्ते तक चलेगा. इस ऑपरेशन के जरिए हमास को राफा से उखाड़ फेंकने की बात कही जा रही है. माना ये भी जा रहा है, इससे राफा में रह रहे 14-15 लाख फिलिस्तीनियों को काफी पेरशानी होगी. जिनमें करीब 7 लाख शरणार्थी भी शामिल हैं. बता दें कि राफा क्रॉसिंग पर इजरायल के कब्जे के बाद संकट और भी गहराने लगा है, क्यों कि यही वह जगह है, जहां से राहत सामग्री गाजा के लोगों तक पहुंचाई जा रही है. अब इजरायली टैंक राफा में घुस चुके हैं, और जमीनी ऑपरेशन की तैयारी में जुट गए हैं.ये भी पढ़ें-इजरायल की पूर्वी राफा पर हमले की तैयारी, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपीलये भी पढ़ें-मेट गाला के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों ने किया प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

संयुक्त राष्ट्र ने भी इजरायल से दक्षिणी गाजा (Israel In Southern Gaza) में जमीनी कार्रवाई न करने को कहा है, लेकिन जिद पर अड़ा इजरायल किसी की भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार कहते रहे हैं कि राफा में जमीनी कार्रवाई के बिना हमास को परास्त नहीं किया जा सकता.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button