आपको न्याय पत्र समझाना चाहता हूं, ताकि गलत बयान न दें… : कांग्रेस चीफ खरगे ने PM मोदी से मिलने का मांगा वक्त
आपको न्याय पत्र समझाना चाहता हूं, ताकि गलत बयान न दें… : कांग्रेस चीफ खरगे ने PM मोदी से मिलने का मांगा वक्तलोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र (न्याय पत्र) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हमलावर हैं. पीएम मोदी इन दिनों हर जनसभा में कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress manifesto)की बातों को मुद्दा बना रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने गुरुवार को पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को समझाने का समय मांगा है. दो पेज के इस ओपन लेटर में खरगे ने पीएम मोदी से कहा, “आपको न्याय पत्र समझाना चाहता हूं, ताकि आप गलत बयान न दें.”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने X हैंडल से पीएम मोदी के नाम ओपन लेटर शेयर किया है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिल्कुल हैरान या अचंभित नहीं हैं.My letter to PM @narendramodi ji underlining that he has been misinformed on the Congress Nyay Patra. I would also like to meet him in person to explain him our Manifesto, so that he doesn’t make any false statements in future.Sharing the text of the same —I am neither… pic.twitter.com/pSDkm4IiBW— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 25, 2024कम हो रही प्रधानमंत्री पद की गरिमा खरगे ने कहा, “ये आपकी आदत बन गई है कि आप पूरी बात में से कुछ शब्द उठाकर उसे गलत तरीके से पेश करते हैं. उससे सांप्रदायिक बंटवारा करते हैं. आप ऐसी बातें करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं. जब ये सब खत्म हो जाएगा, तो लोग याद रखेंगे कि देश के प्रधानमंत्री ने एक चुनाव में हार के डर से इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.”2024 का चुनाव ‘असफल कांग्रेस मॉडल’ और ‘सफल BJP मॉडल’ के बीच : पीएम मोदी के इंटरव्यू की अहम बातेंपीएम से मिलने का मांगा समयकांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकरी दे रहे हैं, जो हमारे न्याय पत्र में हैं भी नहीं. इसलिए मुझे आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर आपको अपना मेनिफेस्टो समझाने में खुशी मिलेगी. ताकि आप देश के प्रधानमंत्री के तौर पर ऐसे बयान न दें, जो गलत है.”कांग्रेस गरीबों और उनके न्याय की करती है बातखरगे ने कांग्रेस के सिद्धांतों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा, “इस बात की उम्मीद थी कि पहले फेज की वोटिंग में बीजेपी का खराब प्रदर्शन देखकर आप और आपकी पार्टी के नेता इसी तरह की भाषा में बात करेंगे. कांग्रेस गरीबों और उनके न्याय की बात करती आई है. हमें पता है कि आप और आपकी सरकार को गरीब और वंचितों की कोई परवाह नहीं है.” “चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का यह चुनाव” : राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधीखरगे ने कहा केंद्र को सूट-बूट की सरकार मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार बताते हुए खरगे लिखते हैं, “आपकी सूट-बूट की सरकार कॉर्पोरेट के लिए काम करती है, जिसके टैक्स आपने कम कर दिए हैं, जबकि सैलरी क्लास को ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है. गरीब को खाने और नमक पर भी ज्यादा GST देना पड़ रहा है, जबकि अमीर कॉर्पोरेट GST रिफंड क्लेम कर रहा है।.इसलिए जब हम गरीब और अमीर के बीच बराबरी की बात करते हैं, तो आप उसे जानबूझका हिंदू और मुस्लिम पर ले जाते हैं.”हमारा मेनिफेस्टो देश के लोगों के लिए कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को सशक्त करने के लिए काम किया है. खरगे लिखते हैं, “हमारा मेनिफेस्टो देश के लोगों के लिए हैं, चाहे वे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईासई, जैन या बौद्ध हों. मुझे लगता है कि आप अब तक आजादी के पहले के अपने साथियों- मुस्लिम लीग और अंग्रेजों को नहीं भूले हैं.” तीन चुनाव में स्कोर-0, इस बार क्या रणनीति? BJP के लिए केरल में सेंधमारी कितनी मुश्किल, समझें – सियासी समीकरण