IC 814 Review: 1999 में आईसी 814 हाइजैक में क्या हुआ जानना चाहते हैं तो पढ़ें सीरीज का रिव्यू
IC 814 Review: 1999 में आईसी 814 हाइजैक में क्या हुआ जानना चाहते हैं तो पढ़ें सीरीज का रिव्यूIC 814 The Kandahar Hijack Review in Hindi: बात 24 दिसंबर 1999 की है. एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को ही थमने पर मजबूर कर दिया. सबके दिमाग में थी तो बस एक ही बात की आगे क्या होगा? ये घटना थी काठमांडू से दिल्ली आ रही फ्लाइट आईसी 814 हाईजैक की. इसे पहले अमृतसर में रोका गया. फिर पाकिस्तान के लाहौर में और फिर दुबई में. जिसके बाद इसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया. ये हाइजैक सात दिन तक चला था. इस वेब सीरीज की कहानी कैप्टेन देवी शरण और सृंजॉय चौधरी की किताब फ्लाइट ऑफ फियर: अ कैप्टेन स्टोरी पर आधारित है. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, अमृता पुरी, पत्रलेखा पॉल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजीव ठाकुर, पूजा गौर और अनुपम त्रिपाठी लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. वेब सीरीज में छह एपिसोड हैं.