ICICI Bank FD : आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा इतना कि सो सकेंगे चैन से…
नई दिल्ली। ICICI Bank FD देश में फिक्स्ड डिपॉजिट को सुरक्षित बचत माना जाता है। इसलिए लोग इसमें बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की नई ब्याज दरें 20 मई 2023 से लागू कर दी गई हैं।
ICICI Bank FD अधिकतम 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज
ICICI Bank FD बैंक में अब 7 दिन से लेकर दस साल तक की टर्म डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी से 6.75 फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया है। वहीं एक साल से 15 महीने में परिपक्व (मैच्योर) होने वाले जमा पर अधिकतम 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
फॉलो कारों क्लिक करो
देखें आईसीआईसीआई बैंक का एफडी प्लान
7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड जमा ICICI Bank FD पर बैंक 4.75 फीसदी की ब्याज
30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 ब्याज
बैंक 46 से 60 दिन की डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर
61 से 90 दिन की डिपॉजिट पर 6 फीसदी
91 से 184 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज
185 से 270 दिन में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी का ब्याज
271 दिन से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी 6.75 फीसदी
1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज
15 महीने से दो साल की जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर
दो साल एक दिन से 10 साल में मैच्योर होने पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा।
इसे भी पढ़े- Notbandi 2 Hajar : देश में 2 हजार रुपए के नोट होंगे बंद, लोग इस तारीख तक रुपए करा सकेंगे जमा