Quick Feed

जोड़ी हो तो ऐसी…पॉलिटिक्स से अलग परिवार की झलक, यूके के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के वायरल पोस्ट पर लोगों ने लुटाया प्यार

जोड़ी हो तो ऐसी…पॉलिटिक्स से अलग परिवार की झलक, यूके के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के वायरल पोस्ट पर लोगों ने लुटाया प्यारब्रिटेन की प्रथम महिला अक्षता मूर्ति और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने साथ मिलकर अपने रिश्ते के बारे में एक दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक ने उन साझा वैल्यूज और हॉबिज के बारे में विस्तार से बताया, जो उन दोनों की बॉन्डिंग को और ज्यादा मजबूत करते हैं. साथ ही तेज राजनीतिक दौड़ भाग के बावजूद उनके निजी जीवन की एक झलक पेश करते हैं. इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है.लोग हमेशा पूछते हैं- आप में सबसे बड़ी समानता क्या है?दुनिया भर में सराहे जाने वाले कपल ने अपने पोस्ट में लिखा, “लोग हमेशा हमसे पूछते हैं – ‘आप दोनों में सबसे बड़ी समानता क्या है?'” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, यह सिर्फ पुराने फ्रेंड्स को दोबारा देखने और साथ में स्पेनिश खाना खाने तक ही उनका प्यार नहीं है. इससे भी अहम बात यह है कि ये वो वैल्यू सिस्टम हैं, जो वे आपस में शेयर करते हैं. वे दोनों मानते हैं कि आप जीवन में कहां जाएंगे ये कड़ी मेहनत से यह तय होना चाहिए. दोनों इस बात पर सहमत हैं कि बदलाव लाने के लिए साहसी कदम उठाना जरूरी है.”बॉन्डिंग को मजबूत करता है बच्चों के भविष्य की फिक्रमूर्ति और सुनक ने अपने पोस्ट में बताया कि, बच्चों के भविष्य की फिक्र कपल की बॉन्डिंग को मजबूत करता है. आगे उन्होंने लिखा कि, उन्हें उम्मीद है कि उनके बच्चों को विरासत में उस दुनिया से बेहतर दुनिया मिलेगी, जिसमें हम आज रह रहे हैं. मूर्ति ने यह भी जिक्र किया कि, दोनों का हैरो में एक साथ रहना और उनके लिए मायने रखने वाले लोगों के साथ उन वैल्यूज के बारे में बात करना कितना अद्भुत था कि वे अपने बच्चों के लिए कैसा भविष्य चाहते हैं.”यहां देखें पोस्टView this post on InstagramA post shared by Rishi Sunak (@rishisunakmp) ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव, प्रचार में जुटे हैं ऋषि सुनकदिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ, इंस्टाग्राम पोस्ट में पावर कपल मूर्ति और सुनक की दो प्यारी तस्वीरें भी शामिल थीं. पोस्ट में बेहतर भविष्य के दृष्टिकोण के लिए उन दोनों के कमिटमेंट पर भी जोर दिया गया है. उनका संदेश ऋषि सुनक के यह ऐलान करने के बाद आया है कि ब्रिटेन में आम चुनाव 4 जुलाई को होंगे. यह प्यारा सा पोस्ट न केवल उन दोनों के व्यक्तिगत संबंध की मजबूती को उजागर करता है, बल्कि सुनक के मददगार रवैए को भी दिखाता है, क्योंकि इन दिनों ऋषि सुनक और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी प्रधानमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.ये भी पढ़ें: Gadgets 360 With Technical Guruji: Tech से जुड़े सवाल का Technical Guruji देंगे जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक ने उन साझा वैल्यूज और हॉबिज के बारे में विस्तार से बताया, जो उन दोनों की बॉन्डिंग को और ज्यादा मजबूत करते हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button