स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

ईद पर ऐसे करेंगी मेकअप तो चांद की तरह चमकेगा चेहरा, हर किसी की निगाहें होंगी बस आप पर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ईद पर ऐसे करेंगी मेकअप तो चांद की तरह चमकेगा चेहरा, हर किसी की निगाहें होंगी बस आप परEid makeup look 2024 : ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे के घर जाते हैं. गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं. बात करें महिलाओं व लड़कियों की तो इस दिन एथनिक वियर में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं. ऐसे में आप भी ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो फिर आपके लिए यहां आसान मेकअप हैक्स लेकर आए हैं. यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर लेती हैं, तो आप मिनटों में रेडी हो जाएंगी. फिर हर कोई पूछेगा चांद से चेहरे की खूबसूरती का राज. भारत में कब दिखाई देगा ईद का चांद, किस दिन मनाई जाएगी ईद-उल-फितरआसान ईद मेकअप लुकपहला स्टेपकंसीलर किसी भी मेकअप बैग में बेहतरीन मल्टीटास्कर है, जो दाग-धब्बों, काले घेरों को ढक देता है. खामियों को आसानी से छिपाने के लिए हाइड्रेटिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें, साथ ही आपके चेहरे का रंग फ्रेस और नैचुरल दिखे इसके लिए गीले ब्यूटी स्पंज या ब्रश से अच्छे से ब्लेंड करें. इससे अच्छी फिनिशिंग आती है.दूसरा स्टेपइसके बाद आप आईब्रोज को सेट करें. आईब्रो पेंसिल से अपनी भौहों को भरें और अर्च बनाएं . इससे आपका लुक निखरकर आएगा. भौहें आपको खूबसूरत दिखाने में अहम भूमिका निभाती हैं. तीसरा स्टेपPhoto Credit: Pexelsइसके बाद अपनी पलकें संवारें. आप मस्कारे की मदद से पलकें सेट करें. इससे आपकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा. नवरात्रि का भोग सोना-चांदी, तांबा या स्टील के बर्तन में न लगाएं, इस पात्र में लगाना होता है शुभचौथा स्टेपPhoto Credit: Pexelsअब आते हैं ब्ल्श पर. आप इससे अपने चिक्स को चमकाएं. डेवी फिनिश के लिए क्रीम ब्लश चुनें, लंबे समय तक टिके रहने के लिए पाउडर ब्लश से सेटिंग करें.पांचवां स्टेपईद मेकअप लुक को अपनी पसंद के लिप शेड के साथ पूरा करें, जो पूरे पहनावे को एक साथ बांधें.  मुलायम फिनिश के लिए, ग्लॉस वाली न्यूड लिपस्टिक चुनिए. लंबे समय तक टिकने वाले मैट लुक के लिए, एक मैट लिप शेड चुनें, जो आपकी त्वचा की टोन से मेल खाता हो.

Eid makeup looks : यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर लेती हैं, तो आप मिनटों में रेडी हो जाएंगी. फिर हर कोई पूछेगा चांद से चेहरे की खूबसूरती का राज. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button