“अफवाहों पर ध्यान ना दें…” : राहत फतेह अली खान ने दुबई में गिरफ्तारी की रिपोर्ट को किया खारिज
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan ) ने दुबई में अपनी गिरफ्तार की खबरों को खारिज किया है. पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को रिपोर्ट दी कि दुबई पुलिस (Dubai Police) ने मानहानि के एक केस में राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किया है. फतेह अली खान एक म्यूजिक इवेंट के लिए सोमवार सुबह लाहौर से दुबई पहुंचे थे. हालांकि, सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की खबरों को नकारते हुए कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. दरअसल, जियो टीवी के हवाले से कहा गया कि राहत फतेह अली खान के खिलाफ उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने मानहानि की शिकायत की है. इसके बाद दुबई एयरपोर्ट से उन्हें अरेस्ट कर बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. सूत्रों से पता चला कि राहत ने कुछ महीने पहले ही एक विवाद के बाद अहमद को बर्खास्त कर दिया था.घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी न दें ध्यानइस बीच राहत फतेह अली खान के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कस्टडी की खबर को खारिज किया गया है. officialrfakworld नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगर की टीम ने कहा, “राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं.” वीडियो में राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा, “मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं. और सब ठीक है. मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं.”View this post on InstagramA post shared by Ustad Rahat Fateh Ali Khan (@officialrfakworld)दुबई में मानहानि एक गंभीर अपराधदुबई में सोशल मीडिया के जरिए मानहानि करना एक गंभीर अपराध माना जाता है. 2019 में दुबई की एक अदालत ने सोशल मीडिया के जरिए मानहानि और बदसलूकी का दोषी ठहराए जाने के बाद एक व्यक्ति को AED 250000 का जुर्माना और छह महीने जेल की सजा सुनाई थी. दोषी ने किसी अन्य व्यक्ति की आपत्तिजनक निजी जानकारी और फोटोज सोशल मीडिया पर लीक कर दिए थे.एक अन्य मामले में, अबू धाबी की एक अदालत ने एक सहकर्मी को बदनाम करने के लिए एक कर्मचारी पर 50000 का जुर्माना लगाया था. दोषी ने अपने सहकर्मी के बारे में सोशल मीडिया पर झूठे दावे किए थे. इससे उसकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में डैमेज हुआ था.