Quick Feed
छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने बनाया रंग- बिरंगी राखियां, डिमांड सात समंदर पार तक
छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने बनाया रंग- बिरंगी राखियां, डिमांड सात समंदर पार तकसंस्था की अध्यक्ष निधि चंद्राकर ने लोकल 18 को बताया कि इस बार बहुत खास राखियां बनाई गई है. महिलाओं ने पंचगव्य, गोबर और धान की राखियां बनाने से शुरूआत की थी. जब उन्होंने देखा कि बाजार में रेशम की बूटे वाली राखियों की खासी डिमांड है, तो इस साल उन्होंने उन्हें तैयार किया है. इस बार उन्होंने यूएसए में भी राखियों का ऑर्डर भेजा है.
संस्था की अध्यक्ष निधि चंद्राकर ने लोकल 18 को बताया कि इस बार बहुत खास राखियां बनाई गई है. महिलाओं ने पंचगव्य, गोबर और धान की राखियां बनाने से शुरूआत की थी. जब उन्होंने देखा कि बाजार में रेशम की बूटे वाली राखियों की खासी डिमांड है, तो इस साल उन्होंने उन्हें तैयार किया है. इस बार उन्होंने यूएसए में भी राखियों का ऑर्डर भेजा है.