सोशल मीडिया पर हीरो बनने के चक्कर में पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर ने टाइगर के मुंह में डाल दिया हाथ, और फिर…
सोशल मीडिया पर हीरो बनने के चक्कर में पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर ने टाइगर के मुंह में डाल दिया हाथ, और फिर…Tiger Ke Muh Me Daala Haath: रील के इस जमाने में हिट होने के चक्कर में आज लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कुछ लोग जहां चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए जान जोखिम में डालने से पहले एक बार नहीं सोचते. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खतरों के खिलाड़ी बनने के चक्कर में हर सीमा लांघ देते हैं. आजकल रील के लिए लोगों का रिस्क उठाना फैशन बनता जा रहा है. ऐसे में कभी कोई जानलेवा स्टंट करता नजर आता है, तो कभी कोई टाइगर के मुंह में हाथ डालते या फिर सांप से खुद को कटवाते दिखाई देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर डर के मारे आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. दरअसल, इंटरनेट पर इन दिनों एक पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना किसी डर के टाइगर के मुंह में अपना हाथ डालते हुए नजर आ रहा है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Nouman Hassan (@nouman.hassan1)यह खतरनाक स्टंट देख कर लोग हैरान हैं, क्योंकि टाइगर जैसे जंगली जानवर से इस तरह की नजदीकी किसी के लिए भी जीवन-मृत्यु का सवाल बन सकती है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इंफ्लुएंसर पहले धीरे-धीरे अपना हाथ टाइगर के मुंह में डालता है और फिर कुछ सेकंड बाद वह हाथ निकालकर दूसरा हाथ टाइगर के मुंह में डाल देता है. यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं, क्योंकि किसी भी सामान्य इंसान के लिए टाइगर के साथ ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है. View this post on InstagramA post shared by Nouman Hassan (@nouman.hassan1)वीडियो में टाइगर के जबड़े खुलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद यह इंफ्लूएंसर पूरी तरह से शांत और निश्चिंत नजर आता है, जैसे कि वो उसका पालतू हो. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसे एक खतरनाक स्टंट बताया, जबकि कुछ ने इसे एक बेवकूफीपूर्ण हरकत करार दिया. View this post on InstagramA post shared by Nouman Hassan (@nouman.hassan1)इस खतरनाक स्टंट को देखते हुए कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या इस तरह के वीडियो शेयर करना सही है, क्योंकि यह दूसरों को गलत संदेश दे सकता है और लोग इसे अपनी चुनौती समझकर भी ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि इस प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं और इंफ्लुएंसरों के लिए लाइक्स, फॉलोअर्स और प्रमोशन का एक साधन बन जाते हैं, लेकिन क्या यह सही तरीका है? View this post on InstagramA post shared by Nouman Hassan (@nouman.hassan1)कई लोग इसे जोखिम भरा और गैर-जिम्मेदाराना मानते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @nouman.hassan1 नाम के पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर ने शेयर किया है. करीब 20 सेकंड की इस क्लिप को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस