पंचशील नगर में अश्लील इशारे करते हुए चाकू लहराकर डराने धमकाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, धारदार चाकू जप्त
भिलाई। पंचशील नगर सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही, प्रार्थिया सुनीता कुरें पति राजेश कुरें उम्र 39 साल निवासी वार्ड क. 01 पंचशील नगर गौरा-चौरा, दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा दिनांक 30.11.2023 के 18:30 बजे पंचशील नगर गौरा चौरा, दुर्ग आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोक्को द्वारा देखकर सीटी बजाकर अश्लील इशारे कर रहा था मना करने पर आवेश में आकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर कमर में रखा चाकू निकाल कर लहराते हुए डराने धमकाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 706/2023 धारा 294, 506, 509 भादवि 25(1-बी), 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणि शंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में किसी भी अपराध घटित होने पर गंभीरता लेते हुये एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त होने पर टीम गठित कर रवाना किया गया।
आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोक्को पिता बाबा बोटेकर उम्र 20 साल, निवासी वार्ड क. 01, पंचशील नगर गौरा-चौरा, दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्ती पत्रक मुताबिक कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर एवं रविन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।नाम आरोपी :- साहिल टंडन उर्फ भोक्को पिता उम्र बाबा बोटेकर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क. 01 पंचशील नगर गौरा-चौरा, दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)