छत्तीसगढ़
सारंगढ़ में बाइक सवार ट्रक से टकराया, हालत गंभीर:हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा था, पुल किनारे जा पलटी ट्रक; रायपुर रेफर
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में हाथ छोड़कर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। ग्राम पंचायत बेलटिकरी के मुख्य मार्ग में बुधवार रात एक युवक अपने बाइक में हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रक के सामने आ गया। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे समीर बंजारे (19) गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक पास के पुल में जा पलटा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच करने पर ग्रामीणों ने बताया कि घायल समीर ग्राम दुम्हानी का निवासी है। जो मुख्य मार्ग में हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए वाहन चल रहा था। गंभीर घायल को रायपुर रेफर सामने से कोयला लेकर आ रही ट्रक (OD 04 K 0273) से भिड़ंत हो गया। घटना के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है वही ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। लगातार जारी है कार्रवाई बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि लगातार स्टंट करने वाले के साथ-साथ यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। युवाओं से की अपील थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल चलाएं स्टंट बाजी करने से कोई फायदा नहीं है हमेशा लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं इसलिए स्टंट बाजी ना करें ।