Ind vs NZ 2nd T-20I: आज भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा मुकाबला
Ind vs NZ : पिछला मैच 21 रनों से हारने के बाद आज सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया , वही पहले मैच को जीतकर जोश से लबरेज न्यूज़ीलैंड टीम T-20I सीरीज जीतकर वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगी |
रांची में खेले गये पहले T-20I में न्यूज़ीलैंड के हाथो 21 रनों से हारने के बाद , आज टीम इंडिया सीरीज बचाने लखनऊ में उतरेगी | गौरतलब है की न्यूज़ीलैंड ने नवम्बर 2017 के बाद से T20I में भारत को भारत में नहीं हराया था | रांची में खेले गये मुकाबले में 5 साल 2 महीने बाद न्यूज़ीलैंड ने भारत को उसके ही घर में पटखनी दी , अब भारत के सामने उलटफेर कर न्यूज़ीलैंड के ख्वाबो पर पानी फेरने का मौका होगा | मैच शाम 7 बजे प्रारंभ होगा |
आज के मैच की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने इस link को क्लिक करे : https://www.bcci.tv/events/99/new-zealand-tour-of-india-t20-series-2022-23/match/735/2nd-t20i
टॉस निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका
भारत में टॉस की भूमिका को अहम् माना जाता है , यहाँ अक्सर टॉस जीतकर टीमे पहले गेंदबाजी का निर्णय करती है | Ind vs NZ के पहले मैच में भी भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था , वही दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड के कप्तान सेंटनर ने भी कहा था यदि वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते | अक्सर भारत में देखा गया सेकंड हाफ में ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और गेंदबाज़ गेंद पर से नियंत्रण खो देते है जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी आसन हो जाती है |
पिछले मैच में ओस नहीं बनी थी X-Factor
सामान्य परिस्थितियो से विपरीत रांची में ओस का ज्यादा प्रभाव देखने नहीं मिला और गेंद ग्रिप और टर्न हो रही थी जिससे दोनों के टीम के खिलाडी हैरान थे | Ind vs NZ के बिच खेले गये पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाडियो ने टर्न और पिच के धीमेपन का अच्छा प्रयोग करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को चारो खाने चित्त कर दिया था |
टीम इंडिया में बदलाव संभव
हार्दिक पांड्या ने भले ही कहा हो की यह एक युवा टीम है और इसे सबक ले कर आगे बढ़ना आता है , परन्तु जिस प्रकार से भारत की बल्लेबाज़ी रही है , उसे देख कर अंदाज़ा लग रहा है शायद पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दिया जा सकता है | हालांकि इशान किशन ने पिछले वर्ष लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और जिस तरह का फॉर्म गील का हाल ही में ODI में रहा है देखना दिलचस्प होगा की भारत किस प्रकार से बदलाव करता है | पिछले मैच में जिस तरह से धीमे गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की थी , हो सकता है भारत युज्वेंद्र चहल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर ले कर उतरे , यदि ऐसा होता है तो फैन्स को एक बार फिर कुल-चा (कुलदीप एवं चहल ) को साथ गेंदबाजी करते देखने का अवसर प्राप्त होगा |
नहीं खेल रहे है कोहली एवं रोहित
भारतीय टीम के दो बड़े सितारे विराट कोहली एवं रोहित शर्मा यह शृंखला नहीं खेल रहे है , बिसिसिआई ने आगामी माह में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रंखला एवं वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर दोनों को आराम देने के लिए न खिलाने का निर्णय लिया है | लम्बे समय से दोनों बल्लेबाजों के बल्लो से रन नहीं निकल रहे थे , हाल ही में दोनों ने शतक जड़कर अपने लय में लौटने के संकेत दिए है | जहा 3 वर्षो से एक भी सेन्चुरी न मार पाने वाले विराट ने पिछले 2 माह में 3 सेन्चुरी जड़ दी है , वही लगातार अच्छी स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे रोहित शर्मा ने भी इंदौर में शतक जड़ फैन्स का लंबे समय से चल रहा इंतज़ार ख़त्म किया , ऐसे में दोनों का T20I शृंखला में न खेलना फैन्स के लिए काफी निराश कर देने वाला निर्णय है |
हाल ही में उडी कुछ खबरों की अगर माने तो कयास लगाये जा रहे है की शायद अब सीनियर खिलाडियो को दुबारा T20I में मौका न दिया जाए , बिसिसिआई ने यह मन बना लिया है की अब अलग अलग प्रारूपो के लिए अलग अलग टीम तैयार की जाये , ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की कब हम रोहित और विराट को T20I खेलते हुए देख पाएँगे |
One Comment