स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
खेल
Trending

Ind vs NZ 2nd T20I: लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में भारत 6 विकेट से जीता

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Ind vs NZ 2nd T20I :- लखनऊ में खेले गये मैच में 100 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारत ने एक गेंद शेष रहते मैच जीता , सूर्यकुमार बने प्लेयर ऑफ़ द मैच |

रविवार 29/01/2023 की शाम लखनऊ में खेले गये Ind vs NZ 2nd T20I मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विक्केट से हरा दिया | टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डिवॉन कॉनवे ने आक्रामक शुरुआत देने की कोशिश की परन्तु कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच के धीमेपन को भाप कर तुरंत ही स्पिन गेंदबाज़ को बुला लिया | चौथे ओवर मे ही युज्वेंद्र चहल ने फिन एलन को बोल्ड कर चलता किया | यहाँ से न्यूज़ीलैंड की पारी पूरी तरह लडखडा गयी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गये और अंततः निर्धारित 20 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट खो कर 99 रन ही बना सकी |

Ind vs NZ 2nd T20I में चमके भारतीय गेंदबाज़

Ind vs NZ 2nd T20I में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम को गेंदबाजों ने निराश नहीं किया | सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया | न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान सेंटनर ने सर्वाधिक 19 रन बनाये | भारत की और से युज्वेंद्र चहल ने अपनी पहली ही गेंद पर ज़ोरदार लेग स्पिन कर सबको बता दिया की क्यों उन्हें स्पिन का जादूगर कहा जाता है | दीपक हूड्डा ने अपने करियर में पहली बार 4 ओवर का पूरा स्पेल फेका | भारत की ओर से अर्शदीप ने जहा सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, वही पंड्या , सुंदर , चहल , हूड्डा और कुलदीप के खाते में 1 -1 विकेट आया |

Ind vs NZ 2nd T20I
Ind vs NZ 2nd T20I अर्शदीप सिंह ने चटकाए 2 विकेट

भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी चुनौती बनी पिच

Ind vs NZ 2nd T20I मेंलक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों को भी पिच से कोई सहायता नहीं मिली , उलट जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा पिच उतनी ही और धीमी होती चली गयी , भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जब टीम का स्कोर 17 रन था तब ब्रेस्वेल्ल की गेंद पर फिन एलन को कैच थमा बैठे | फिर इशान किशन (19 रन ) ने राहुल त्रिपाठी (13 रन ) के साथ दूसरे विकेट क लिए 29 रन जोड़े | इशान किशन को रनआउट हो कर वापस लौटना पड़ा |

टीम ने अभी खाते में 4 रन और जोड़े ही थे की राहुल त्रिपाठी भी सोढ़ी के हाथो विकेट खो बैठे | पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले सुंदर को कप्तान हार्दिक ने अपने से पहले बल्लेबाज़ी करने भेजा परन्तु वह भी 10 रन बनाकर दुर्भाग्यवश रनआउट हो गये | यहाँ से मैच फसना शुरू हुआ और एक पल को तो लग रहा था मानो अब यह मैच आखिरी गेंद तक जा कर न्यूज़ीलैंड की झोली में आ जाएगा , परन्तु कप्तान पंड्या (15 रन नाबाद ) और T20 सेंसेशन सूर्यकुमार यादव (26 रन नाबाद ) ने स्तिथि संभाल कर मैच को एक गेंद शेष रहते भारत की झोली में डाल दिया |

अंतिम ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में 6 गेंदों में 6 रन चाहिए थे और ब्लेयर टिकनर ने यह ओवर डाला

19.1 पंड्या ने 1 रन लिया |

19.2 सूर्यकुमार बल्ले से गेंद को छूने में असफल रहे और गेंद डॉट गयी |

19.3 सूर्या ने जोर से गेंद को बॉलर की तरफ मारा और बॉलर कैच पकड़ने में कामयाब नही हुए और सूर्या ने 1 रन चुरा लिया

19.4 पंड्या ने 1 रन लिया |

2 गेंदों में 3 रनों की आवश्यकता

19.5 सूर्या ने मिड ऑफ की और चौका लगा के मैच जीता दिया |

नाम रन गेंद चौके छक्के
शुभमन गिल 11920
इशान किशन 193220
राहुल त्रिपाठी 131810
सुर्याकुमार यादव 263110
वाशिंगटन सुंदर 10910
हार्दिक पंड्या 152010
Ind vs NZ 2nd T20I भारतीय बल्लेबाजी

हम जानते थे की हम यह मैच जीत सकते है :- पंड्या

जब प्रेजेंटेशन सेरीमनी में हार्दिक पंड्या से पूछा गया की क्या उन्हें लग रहा था की वह यह मैच गवां सकते है तो उनने कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास था की उनकी टीम यह मैच जीत सकती है , उन्होंने आगे कहा :- “पिच का धीमापन देख हम भी हैरान थे , हमारे पिछ्लेदो मुकाबले यहाँ हाई स्कोरिंग गेम थे | हमे ख़ुशी है की हम अपने प्लान्स को एक्सीक्यूट कर पाए |”

मैच के बाद देखे भारतीय क्रिकेटर्स का मस्ती भरा अंदाज़ , इस लिंक को क्लिक करे : https://www.bcci.tv/videos/5559108/chahal-tv-lucknow-edition-ft-suryakumar-yadav–local-lad-kuldeep-yadav?tagNames=2023

मैच हाइलाइट्स देखने इस लिंक पर क्लिक करे :- https://www.bcci.tv/videos/5559105/ind-vs-nz-2023-2nd-t20i-match-highlights?tagNames=2023

अगला मुकाबला 1 फरवरी को

अब भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच अंतिम मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में शाम 7 बजे से खेला जाना है , यह इस सीरिज अंतिम मैच होगा और मैच जीतने वाला यह सीरीज जीत जाएगा |

Udit Bakshi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button