सरस्वती शिशु मंदिर रोहणीपुरम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, स्वच्छ परिसर-सुंदर विद्यालय का संकल्प


रायपुर। रायपुर के रोहणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शताब्दी पाण्डेय ,श्री रामनाथ कश्यप ( अध्यक्ष ) ,श्री किशोर तारे , श्रीमती पूर्णिमा गजपाल ( विशेष अतिथि ) , श्री महेश बैस ,श्री अजय कुलश्रेष्ठ ( समिति के सदस्य), श्रीमती शिल्पा डागा ( समिति के सहसचिव ) , विद्यालय के प्रचार्या डा. सुश्री इरावत भूषण परगनिहा समस्त आचार्य एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथियों द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया। उसके बाद समस्त भैय्या , बहनों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे देशभक्ति पर आधारित हिंदी भाषण , छत्तीसगढ़ी भाषण , इंग्लिश भाषण , सामुहिक् गीत , एकल गीत , नाटक प्रस्तुत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर वन्दे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।


स्वच्छ परिसर सुंदर विद्यालय का लिया गया संकल्प
इस पावन अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं और सभी दीदी व आचार्यों ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के साथ सुंदर विद्यालय बनाने का संकल्प लिया है। पढ़ाई लिखाई के साथ विद्यालय के गतिविधियों में पूर्ण रूप से सहभागिता निभाने का भी संकल्प छात्र-छात्राओंके द्वारा लिया गया।
यह जानकारी हमें विद्यालय के आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।