Quick Feed

“इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से अत्यंत चिंतित हैं” : भारत

“इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से अत्यंत चिंतित हैं” : भारत

भारत ने रविवार को कहा कि वह इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है. भारत ने साथ ही तनाव कम किये जाने की अपील की. ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागी हैं.विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है.” मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “हम तनाव को तत्काल कम किये जाने, संयम बरतने, हिंसा से परहेज किये जाने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं.”विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने कहा, “क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं. यह जरूरी है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे.”यह भी पढ़ें : “मजबूत है इजरायल” : ईरान के मिसाइल हमले के बाद PM नेतन्‍याहू का संदेशVideo : इजरायल के आयरन डोम ने ईरान की दर्जनों मिसाइल और ड्रोन को रोका

विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है.”
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button